
9 जनवरी का महा क्लैश: थलपति विजय की विदाई, प्रभास की अग्निपरीक्षा, गुजराती फिल्म भी खेलेगी दांव
AajTak
9 जनवरी को सिनेमाघरों और ओटीटी पर बड़ी रिलीज देखने को मिलेगी. थलपति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायगन’, प्रभास की ‘द राजा साब’ तो थियेटर्स की शोभा बढ़ाएंगी ही पर साथ ही ओटीटी पर क्राइम सीरीज ‘हनीमून टू हत्या’ धमाल मचाएगी. इन सब दिग्गजों के बीच गुजराती हिट ‘लालो’ भी अपनी जगह बनाती दिखेगी.
आने वाली 9 जनवरी की तारीख सिनेमा लवर्स के लिए बेहद अहम साबित होने वाली है. इस दिन बहुत कुछ खास दर्शकों को देखने मिल सकेगा. 9 जनवरी को एक साथ थिएटर और ओटीटी पर कई बड़ी और चर्चा में रहने वाली रिलीज सामने आ रही हैं, जिनमें पैन इंडिया फिल्मों से लेकर रीजनल सिनेमा और सच्ची घटना पर आधारित सीरीज तक शामिल हैं. रिलीज से पहले ही इनका जबरदस्त बज है.
आखिरी फिल्म का तगड़ा शोर
‘जन नायगन’ थलपति विजय के फिल्मी करियर की आखिरी फिल्म होगी. हाल ही में विजय ने एक्टिंग से रिटायरमेंट का ऐलान किया है और साफ किया है कि आगे वो राजनीति में एक्टिव रहेंगे. उनके 51वें जन्मदिन पर फिल्म का टीजर रिलीज हुआ, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी.
टीजर में उन्हें एक जांबाज पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाया गया है. इसी के साथ एक डायलॉग भी आता है- एक सच्चा नेता सत्ता के लिए बल्कि जनता के लिए उठता है. तगड़े डायलॉग के बाद पुलिस की वर्दी पहने विजय खंजर लेकर सभी गुंडों पर हमला करते दिखे. फैंस को उनके इस अंदाज ने घायल कर दिया है. सभी बेहद एक्साइटेड हैं.
करियर ग्राफ की बात करें तो विजय की पिछली फिल्मों ने उन्हें पैन-इंडिया स्टार बना दिया. बीस्ट (2022) ने वर्ल्डवाइड करीब 250 करोड़ रुपये कमाए. वरिसु (2023) ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया. लियो (2023) ने तो रिकॉर्ड तोड़ते हुए 600 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई की.
ऐसे में ‘जन नायगन’ को विजय के करियर की एक इमोशनल विदाई और यादगार फिल्म माना जा रहा है. अब 9 जनवरी को ये फिल्म कितनी ग्रैंड ओपनिंग करती है, और आखिरी फिल्म उन्हें किस पड़ाव पर पहुंचाती है, देखना दिलचस्प होगा.

कपिल शर्मा की पिक्चर 'किस किसको प्यार करूं 2', 9 जनवरी को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही है. ऐसे में फिल्म की हीरोइन पारुल गुलाटी ने आजतक डिजिटल से खास बातचीत की. पारुल ने बताया कि फिल्म को दोबारा रिलीज करने का कारण क्या है. इसके अलावा उन्होंने कपिल शर्मा संग काम और फिल्म 'धुरंधर' पर भी चर्चा की.

सबसे मंहगे कॉमेडियन हैं कपिल, कॉमेडी शो की करोड़ों में फीस, सिद्धू-सुनील ग्रोवर को मिलती है इतनी रकम
द ग्रेट इंडियन कपिल शो का चौथा सीजन धमाकेदार जा रहा है. सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक ने अपने कॉमेडी एक्ट से दर्शकों का मनोरंजन किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल शर्मा एक एपिसोड के 5 करोड़ चार्ज करते हैं जबकि सुनील ग्रोवर को 25 लाख मिलते हैं. जानें बाकी स्टार्स कितनी फीस लेते हैं.











