
875 साल बाद एडवांस टेक्नोलॉजी वाली 'काशी', बाउंटी हंटर हैं प्रभास, ऐसा है 'कल्कि 2898 AD' का संसार!
AajTak
'कल्कि 2898 AD' में एक अनोखा संसार बड़े पर्दे पर उतरने वाला है. मेकर्स ने अबतक इस संसार की डिटेल्स बहुत छुपाकर रखी हैं मगर फिल्म से अबतक सामने आए प्रमोशनल क्लिप और इससे जुड़ी शॉर्ट एनिमेटेड सीरीज 'बुज्जी एंड भैरव' से जो डिटेल्स मिली हैं, वो जनता को थिएटर्स तक खींचने का पूरा दम रखती हैं.
पैन इंडिया स्टार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को लेकर तभी से माहौल बनना शुरू हो चुका था, जब ठीक एक साल पहले इसका फर्स्ट लुक सैन डिएगो के कॉमिक कॉन में रिलीज किया गया. दुनिया भर की बड़ी सुपरहीरो फिल्मों का लॉन्चपैड रहे इस ग्लोबल इवेंट में लोग इंडिया में बनी 'कल्कि 2898 AD'का स्केल, विजुअल्स और कॉन्सेप्ट देखकर हैरान रह गए थे.
प्रभास के साथ फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दुलकर सलमान जैसे बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में भविष्य का एक अनोखा संसार बड़े पर्दे पर उतरने वाला है. आइए बताते हैं 'कल्कि 2898 AD'के संसार से जुड़ीं ये 5 डिटेल्स...
डिस्टोपिया और माइथोलॉजी का कॉम्बिनेशन फिल्म के नाम से ही साफ है कि 'कल्कि 2898 AD', आज से ऑलमोस्ट 875 साल बाद की कहानी है. इस समय धरती मानव सभ्यता बहुत सारी तबाही झेल चुकी है और खत्म होने के कगार पर है. ये दुनिया टेक्नोलॉजी में बहुत एडवांस है, लेकिन नेचुरल रिसोर्स ऑलमोस्ट खत्म होने को हैं. सर्वाइवल की इस जंग में लोग इमोशंस और नैतिकता को भूलकर केवल अपना भविष्य बचाने में लगे हुए हैं.
फिल्म की एक झलक लेकर एनिमेटेड सीरीज 'बुज्जी एंड भैरव' में ये डिटेल मिलती है कि प्रभास का किरदार, भैरव जिस जगह पर है उसका नाम काशी है. ये काशी, आज की काशी यानी वाराणसी की ही तरह लगती है. संकरी गलियां, पुराने घर, मंदिरों जैसे स्ट्रक्चर सब वैसे ही. बस तकनीक सुपर एडवांस है, तो रिक्शे भी बड़े एडवांस हो गए हैं. एनिमेटेड सीरीज में एक और जगह का जिक्र आता है- शंभाला या शंभल.
हिंदू और बौद्ध माइथोलॉजी में शंभाला एक ऐसी पौराणिक जगह है जहां केवल पवित्र हृदय वाले, ज्ञान प्राप्त कर चुके लोग पाए जाते हैं. विष्णु पूरण में शंभाला को ही विष्णु के अवतार कल्कि का जन्मस्थान बताया गया है. ये डिटेल्स फिल्म के टाइटल 'कल्कि 2898 AD' से पूरी तरह रिलेट करती हैं.
वो कॉम्प्लेक्स जहां जीवन बचा है काशी में एक 'कॉम्प्लेक्स' है, जिसका जिक्र करते हुए 'बुज्जी एंड भैरव' में भैरव कहता है कि वहां साफ हवा, साफ खाना, साफ पानी जैसी चीजें बची हुई हैं. इस कहानी में जो काशी है, वहां आपको दीवारों पर 'O2' यानी ऑक्सीजन बार के इश्तेहार लगे मिलते हैं. एक सीन में, एक आदमी, बोतल में भरकर पहाड़ी हवा बेच रहा है. काशिका हर आदमी इस कॉम्प्लेक्स का मेंबर बन जाना चाहता है. भैरव भी और उसकी कार में लगा सुपर एडवांस AI-ब्रेन बुज्जी भी. मगर इस कॉम्प्लेक्स में रहने की फीस लगती है, जो बहुत तगड़ी है.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












