
83 Screening: रणवीर सिंह-कपिल देव के बीच Awkward मोमेंट, ब्रोमांस की तस्वीरें वायरल
AajTak
इवेंट में कपिल देव और रणवीर सिंह के बीच एक awkward मोमेंट भी हुआ. जहां रणवीर और कपिल देव एक दूसरे को ग्रीट कर रहे थे, हग कर रहे थे. रणवीर और कपिल देव ने मीडिया को पोज देते हुए कई सारी फोटोज क्लिक कराईं. कपिल देव और रणवीर फन मोड में दिखे.
बुधवार को रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 83 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. जहां फिल्म जगत के नामी सितारों ने शिरकत की. रेड कारपेट पर दीपिका और रणवीर ने धमाकेदार एंट्री की. स्क्रीनिंग में कपिल देव और रणवीर सिंह के ब्रोमांस ने सभी का ध्यान खींचा. सोशल मीडिया पर रील और रियल कपिल देव के बीच दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग की चर्चा हो रही है.
More Related News













