
5th Phase Voting के खास पल: बुजुर्ग फैन से मिले सलमान-रणबीर ने छुए प्रेम चोपड़ा के पैर, पोलिंग बूथ पर स्टार्स
AajTak
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग अब थम चुकी है. मुंबई में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपना मतदान किया. इस बीच कई ऐसे मोमेंट्स भी देखने को मिले जो यादगार बन गए.
मुंबई में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान हुआ. बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन के लगभग हर सेलेब्रिटी ने इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. दिन खत्म होते होते पोलिंग बूथ से कई शानदार पल भी देखने को मिले. सलमान खान और रणबीर कपूर ने भी वोट डाला. उनके वीडियोज वायरल हुए तो सोशल मीडिया यूजर्स फिदा नजर आए. वहीं एकता कपूर का पिता जितेंद्र संग स्पेशल मोमेंट देखने को मिला.
सलमान का स्वैग
दिन बीतते सलमान खान भी अपना पसंदीदा पार्टी को वोट डालने पहुंचे. हाल ही में उनके घर पर फायरिंग हुई थी, उन्हें धमकी मिली थी. बावजूद इसके एक्टर घर पर नहीं रुके. वो अपने बॉडीगार्ड्स और मुंबई पुलिस की सिक्योरिटी के बीच वोट डालने आए. इतना ही नहीं सलमान ने फैंस से भी मुलाकात की. व्हीलचेयर पर बैठी एक बुजुर्ग महिला से एक्टर ने हाथ मिलाया और दुआ सलाम कर आगे बढ़े. एक्टर का स्वैग देख फैंस क्रेजी हो रहे हैं. यूजर्स कमेंट कर उन्हें 'रियल टाइगर' बता रहे हैं. वहीं कई यूजर्स ने लिखा- एंट्री हो या एग्जिट, ऐसी हो लोग मुढ़ मुढ़ कर देखें.
रणबीर के संस्कार
रणबीर कपूर ने भी वोट डाला और पैपराजी को पोज भी दिया. पोलिंग बूथ पर उनकी मुलाकात वेटरन एक्टर प्रेम चोपड़ा से हुई, साथ में एक्टर दामाद शरमन जोशी भी मौजूद रहे. रणबीर ने प्रेम चोपड़ा के साथ ना सिर्फ फोटोज क्लिक करवाईं, बल्कि उनके पैर छूकर उनसे आशीर्वाद भी लिया. इसके बाद वो शरमन से मिले और हालचाल लिया. रणबीर का ये जेस्चर फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. उनका वीडियो वायरल हो रहा है. कमेंट कर यूजर्स लिख रहे हैं- संस्कार इसे ही कहते हैं. वहीं कुछ ने लिखा- सीनियर एक्टर्स की इज्जत करनी चाहिए. रणबीर ने दिल जीत लिया.
पिता-बेटी का प्यार

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












