36 साल बड़े अनूप जलोटा को Kiss करने पर बोलीं जसलीन- ये तो बस मजाक था
AajTak
अनूप जलोटा और जसलीन मथारू ने जब बिग बॉस 12 में बतौर कपल एंट्री ली तो फैंस दोनों को साथ देख हैरान रह गए थे. वे अपने रिश्ते को लेकर इस दौरान काफी चर्चा में भी आए थे. एक इंटरव्यू के दौरान जसलीन ने उस बात पर रिएक्शन दिया जब वे शो के दौरान अनूप के साथ डेट पर गई थीं और उन्होंने अनूप के गाल पर किस किया था.
अनूप जलोटा और जसलीन मथारू ने जब बिग बॉस 12 में बतौर कपल एंट्री ली तो फैंस दोनों को साथ देख हैरान रह गए थे. बाद में पता चला था कि दोनों ने यह रिलेशनशिप की बात केवल शो के लिए बनाई थी. हालांकि, आज भी कुछ फैंस इनकी पोस्ट साथ में देख ऐसा ही मानते हैं कि दोनों साथ हैं. एक इंटरव्यू के दौरान जसलीन ने उस बात पर रिएक्शन दिया जब वे शो के दौरान अनूप के साथ डेट पर गई थीं और उन्होंने अनूप के गाल पर किस किया था. जसलीन ने इंटरव्यू में किया खुलासा बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि बिग बॉस एक एंटरटेनमेंट शो है और शो के दौरान किसी के साथ डेट पर जाने का मतलब यह नहीं है कि आपको रोमांटिक होना जरुरी हो. उन्होंने कहा, "जरुरी है कि वैलेंटाइन डे पर मैं अपनी मां और पापा के साथ डेट पर नहीं जा सकती? बिलकुल जा सकती हूं. मैं डेट पर अनूप जी के साथ गई, मेरे गुरू जी के साथ. तो इसमें कोई लव एंगल कांसेप्ट हो यह जरुरी नहीं है."More Related News













