
27 साल बाद अल्ताफ राजा की आवाज में 'तुम तो ठहरे परदेसी', सोनू सूद ने किया परफॉर्म
AajTak
साथ क्या निभाओगे की खासियत ये है कि ये अल्ताफ राजा के ही सॉन्ग का रीक्रिएशन हैं. अल्ताफ राजा 1994 में तुम तो ठहरे परदेसी नाम की म्यूजिक एल्बम लेकर आए थे. ये काफी हिट हुई थी. तुम तो ठहरे परदेसी सॉन्ग तो छा गया था.
एक्टर सोनू सूद अपने सोशल वर्क को लेकर चर्चा में रहते हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. सोनू सूद की एक्टिंग भी फैंस को काफी पसंद की जाती है. अब सोनू सूद का एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है. इस गाने में निधि अग्रवाल संग उनकी केमिस्ट्री शानदार है. गाने का टाइटल है 'साथ क्या निभाओगे' है. गाने को अल्ताफ राजा और टोनी कक्कड़ ने गाया. गाने का म्यूजिक और लिरिक्स टोनी कक्कड़ के हैं. इसके प्रोड्यूसर अंशुल गर्ग हैं और फराह खान ने इसे डायरेक्ट किया है.More Related News













