
'25 लाख रुपये मिले या नहीं?' दृश्यम 2 के इस एक्टर से क्यों पूछा जा रहा है ये सवाल
AajTak
दृश्यम 2 में सिद्धार्थ बोडके भले ही छोटे किरदार में थे लेकिन उनके काम को नोटिस किया गया. डेविड का किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ हमसे अपनी जर्नी, शूटिंग एक्स्पीरियंस पर बातचीत करते हैं.
इस साल की बंपर कमाई करने वाली दृश्यम 2 लगातार अपने कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहरा रही है. फिल्म से जुड़े हर छोटे-बड़े कास्ट को इसकी सक्सेस का फायदा मिला है. फैंस द्वारा नोटिस होने के साथ-साथ कास्टिंग डायरेक्टर्स की फेवरेट लिस्ट में एक्टर्स शुमार हो चुके हैं. इसी क्रम में डेविड का किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ बोडके के काम को भी काफी नोटिस किया गया है. आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान सिद्धार्थ हमसे फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प किस्से बताते हैं.
सिलेक्ट हुआ था शिव के लिए बन गया डेविड ! सिद्धार्थ बताते हैं, मुझे कास्टिंग की तरफ से कॉल आया और शिव के किरदार के ऑडिशन को कहा गया था. शिव का किरदार जो फैमिली का पड़ोसी बन अंडरकॉप एजेंट होता है. मेरे ऑडिशन के बाद मुझे शिव के लिए कास्ट कर लिया गया था. दोबारा कॉल आता है और वो कहते हैं कि हमें एक और कास्ट के लिए ऑडिशन लेना है. मैंने दोबारा ऑडिशन डेविड के लिए ऑडिशन दिया. ऐसे में दृश्यम 2 का डेविड बन गया. हैरत की बात यह है कि यह मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म है और इतने बड़े स्टार्स के बीच काम करना है, लेकिन मैं नर्वस के बजाए एक्साइटेड हो जाता था. दरअसल मेरा सपना भी यही था कि एक मौका मिले और खुद को साबित कर दूं, इसलिए मैं सहम कर यह किरदार नहीं कर सकता था. तब्बू, अजय और अक्षय सर ने भी शूटिंग के दौरान बहुत मदद की. ये एक्टिंग के लेजेंड ऐसे ही नहीं कहे जाते हैं.
अब्दू रोजिक को साजिद खान ने गलत ढंग से छुआ! सलमान खान से एक्शन लेने की उठी मांग
लोग मैसेज कर पूछते हैं कि 25 लाख मिले या नहीं डेविड का किरदार करने के बाद मुझसे बस लोग यही सवाल पूछते हैं कि भाई तुम्हें 25 लाख रुपये मिले या नहीं. दोस्त या जान पहचान तो छोड़ो, सोशल मीडिया पर भी लगातार मैसेज आते रहते हैं और यही सवाल होता है कि पैसे मुझे दिए गए हैं या नहीं. बहुत अच्छा लगता है कि लोग मुझे इतने बड़े स्टार्स के बीच नोटिस कर रहे हैं. यही तो सिनेमा का पावर है. जब ऑफर आया था, तो मैं बस यही सोच लिया था कि चाहे किरदार कितना भी छोटा या बड़ा हो, मैं मौका हाथ से जाने नहीं दे सकता. फिल्म की सक्सेस ने मेरे कॉन्फिडेंस को बढ़ा दिया है. एक न्यूकमर के लिहाज से मेरे लिए यह फिल्म बहुत स्पेशल है. इसकी रिलीज के बाद से ही मुझे दो-तीन ऑफर मिल चुके हैं. एक वेब सीरीज है और दो फिल्म हैं, जिसके बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकता हूं. जब सबकुछ फाइनल हो जाए, तब ऑफिसियल करूंगा. हालांकि इन ऑफर्स का क्रेडिट केवल और केवल दृश्यम2 और डेविड को ही जाता है.
अस्पताल के अंदर किसने शूट किया देबीना की डिलीवरी का वीडियो? एक्ट्रेस ने बताया सीक्रेट
दृश्यम देखी नहीं थी, दोस्त के कहने पर देखी फिल्म यकीन मानिए, मैंने दृश्यम रिलीज के बाद नहीं देखी थी. कोरोना के दौरान जब घर पर बैठा था, तो किसी दोस्त ने बातों-बातों में पूछा कि तुमने दृश्यम देखी है. मैंने कहा नहीं, तो वो मुझे जबरदस्ती फिल्म दिखाने बैठ गया. हमने डिजीटल प्लैटफॉर्म पर फिल्म देखी. किस्मत की बात है, फिल्म देखने के दस दिन बाद मुझे दृश्यम 2 के ऑडिशन के लिए कॉल आया था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










