
20 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात चोर... 12 घरों में सेंधमारी कर चोरी किया 19 लाख का सोना-चांदी
AajTak
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में 20 साल से फरार कुख्यात चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 60 वर्षीय आरोपी ने विभिन्न शहरों में चोरी और सेंधमारी की घटनाओं को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी के पास से 19 लाख 10 हजार रुपये कीमत के जेवरात बरामद किए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर उसे पकड़ा, जिसके बाद पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बीस साल से फरार 60 वर्षीय कुख्यात चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जिले के अलग-अलग इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस ने जब उसे पकड़कर पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. आरोपी के पास से 19 लाख 10 हजार रुपये कीमत के चोरी के आभूषण बरामद किए गए हैं.
दरअसल, एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम जिले में अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई कर रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि यवतमाल जिले का का रहने वाला सुरेश चोरी के जेवरात बेचने की फिराक में है. सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर उसे हिरासत में लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से 2 लाख 61 हजार रुपये के आभूषण बरामद हुए. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ये आभूषण उसने तलोधी पुलिस थाना क्षेत्र के मौजा आकापुर स्थित घर में सेंधमारी कर चोरी किए थे. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपी ने कई चोरियों में शामिल होने की बात कबूल कर ली.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने चंद्रपुर जिले के अलग-अलग इलाकों में 12 घरों में सेंधमारी कर चोरी की थी. इनमें भद्रावती, वरोरा, सावली, मुल, तलोधी और नागभीड़ जैसे इलाके शामिल हैं. पुलिस ने जब आरोपी का पुराना रिकॉर्ड खंगाला, तो पता चला कि वह पिछले 20 वर्षों से चोरी और सेंधमारी के मामलों में फरार था. पुलिस ने आरोपी का पुराना रिकॉर्ड निकाला तो पता चला कि उस पर चोरी, सेंधमारी के साथ और भी मामले हैं, जिनमें 20 साल से पुलिस को उसकी तलाश थी.
यह भी पढ़ें: Delhi: मंदिर में दानपेटी तोड़कर की चोरी, खरीदा लैपटॉप और रसोई का सामान, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन और अपर पुलिस अधीक्षक रिना जनबंधु के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने कहा कि आरोपी से आगे पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने और कितनी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है.
जांच अधिकारी अमोल काचोरे ने बताया कि 21 मार्च को सूचना मिली थी कि एक आरोपी सोने-चांदी के जेवरात लेकर बेचने निकला है. जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तलाशी ली तो उसके पास से 2 लाख 61 हजार के जेवरात मिले. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने चोरी की बात कबूल की. उसने विभिन्न जगहों पर 12 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. उसके पास से कुल 19 लाख 10 हजार के जेवरात जप्त कर कार्रवाई की जा रही है.

गोवा के रोमियो लेन अग्निकांड के मुख्य आरोपी सौरभ और गौरव लुथरा हादसे के पांच घंटे बाद मुंबई से इंडिगो फ्लाइट से फुकेट भाग गए. FIR दर्ज होते ही पुलिस टीम दिल्ली भेजी गई, पर दोनों घर पर नहीं मिले और LOC जारी किया गया. इमिग्रेशन से पता चला कि आरोपी 7 दिसंबर की सुबह विदेश निकले. पुलिस ने इंटरपोल की मदद मांगी है और सह आरोपी भारत कोहली को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.

इंडिगो संकट ने हमारे देश के एविएशन सेक्टर की खामियों को उजागर कर दिया है. लाखों पैसेंजर परेशान हुए, पैसों का नुकसान हुआ. जहां जाना था, नहीं पहुंच पाए. लेकिन इंडिगो की मनमानी पर DGCA को ही कदम पीछे खींचना पड़ा. अब एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने जिस तरह की सफाई दी है, उससे लगता है कि कई जवाब सरकार के पास भी नहीं हैं.

जालंधर के 66 फीट रोड स्थित इंडसइंड बैंक के ATM से निकाले गए 500-500 के नोट कटे-फटे और नकली पाए गए, जिसे देखकर ग्राहक राजबीर ने वीडियो बनाकर सच उजागर किया. ATM पर मौजूद लोग हक्का-बक्का रह गए और सुरक्षा गार्ड को खरी-खोटी सुनाई गई. ड्राई क्लीनर दुकानदार शकूर ने बैंक की गलती बताते हुए कार्रवाई की मांग की. बैंक मैनेजर अमित बब्बर ने जांच की पुष्टि की और नोट बदल दिए, जबकि सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा जारी है.

संसद में वंदे मातरम् पर हुई बहस के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि वंदे मातरम के नाम पर सरकार देश की सच्चाई छिपा रही है. प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जितना प्रधानमंत्री हैं, नेहरू उतने साल जेल में रहकर देश की सेवा करते रहे.

महाराष्ट्र के नासिक जिले के वनी क्षेत्र में एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें इनोवा कार खाई में गिर गई और उसमें सवार 6 लोगों की मृत्यु हो गई. यह घटना उस समय हुई जब श्रद्धालु सप्तश्रृंगी देवी के दर्शन करके गाड़ी से वापस लौट रहे थे. घाट इलाके के गणेश पॉइंट के पास ड्राइवर का नियंत्रण गाड़ी से छूट गया और कार खाई में गिर गई. इस दुर्घटना ने इलाके में शोक की लहर फैला दी है और स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत कार्य शुरू कर दिया गया है.








