
2 साल के बच्चे ने बनाया World Record, वो कर दिखाया, जो इतिहास में कोई न कर सका
AajTak
कपल ने अगस्त 2023 में अपने स्कॉटलैंड में स्थित घर को किराए पर दिया. फिर पूरा परिवार ट्रैवल करने के लिए निकल गया. सबसे पहले ये लोग भारत आए. इसके बाद श्रीलंका और मालदीव गए.
एक दो साल के बच्चे ने वो कर दिखाया है, जिस पर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा. इस बच्चे ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. बच्चे का नाम कार्टर डलास है. वो ब्रिटेन का रहने वाला है. कार्टर एवरेस्ट बेस कैंप तक पहुंचने वाला दुनिया का सबसे कम उम्र का शख्स बना है. उसने 25 अक्टूबर को नेपाल में समुद्र तल से 17,598 फीट की ऊंचाई पर स्थित दक्षिणी स्थल पर चढ़ाई की. उसने अपने 31 साल के पिता रॉस की पीठ पर बैठकर ट्रैक पूरा किया. साथ में उसकी 31 साल की मां जेड भी थीं. ये परिवार ग्वासगो से है और एक साल की एशिया की यात्रा पर निकला है.
मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि चेक गणराज्य के एक चार साल के बच्चे के नाम पिछला बेस कैंप रिकॉर्ड था. रॉस ने कहा, 'कार्टर ने मेरे और अपनी मां की तुलना में सब कुछ अच्छी तरह किया है. हम दोनों को थोड़ी ऊंचाई पर दिक्कत होने लगी थी लेकिन वो बिल्कुल ठीक था. बेस कैंप से पहले गांव में मौजूद दो डॉक्टरों ने उसकी जांच की थी. उसका ब्लड टेस्ट हुआ, ताकि पता चल सके कि उसकी सेहत ठीक है या नहीं. उसकी टेस्ट रिपोर्ट हमसे कहीं बेहतर थीं. हमने ट्रेक के लिए फूड जैकेट और दो स्लीपिंग बैग खरीदे. इस काम को हमने बिना सोचे-समझे किया.'
उन्होंने आगे बताया, 'काठमांडू पहुंचने के 24 घंटों के भीतर ही हमने चढ़ाई शुरू कर दी.' रॉस ने कहा कि वो ऐसा मानते हैं कि उनका परिवार इस यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार था. सभी नियमित रूप से सांस से जुड़े एक्सरसाइज करते हैं. बच्चे कार्टर समेत पूरा परिवार आइस बाथ लेता है. यानी बर्फीले पानी से नहाता है.
रॉस और उनकी पत्नी जेड ने अगस्त 2023 में अपने स्कॉटलैंड में स्थित घर को किराए पर दिया. फिर पूरा परिवार ट्रैवल करने के लिए निकल गया. सबसे पहले ये लोग भारत आए. इसके बाद श्रीलंका और मालदीव गए. इसके बाद दोबारा भारत आए और यहां से नेपाल के लिए रवाना हुए. इन्हें मलेशिया में एक शादी अटेंड करने भी जाना था. फिर परिवार बच्चे कार्टर का जन्मदिन मनाने के लिए सिंगापुर गया.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











