15 साल की उम्र में दिलीप कुमार संग किया काम, एक्ट्रेस ने शेयर किया अनुभव
AajTak
आजतक से बात करते हुए किशोरी शहाणे ने ना सिर्फ अपने सीरियल "गुम है किसी के प्यार में" की बात की बल्कि उन्होंने अपनी करियर की पहली फिल्म ‘कर्मा’ की यादें भी शेयर की जिसमें उन्होंने सुपरस्टार दिलीप कुमार के साथ काम किया था.
सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ TRP की रेस में कमाल कर रही है. कोरोना काल में शुरू हुए इस सीरियल ने 1 साल से भी कम वक्त में कामयाबी के झंडे गाड़ दिए हैं. सीरियल में घर की मुखिया भवानी चव्हाण का किरदार किशोरी शहाणे निभा रही हैं. किशोरी शहाणे पिछले 35 सालों से हिन्दी, मराठी और और टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.More Related News













