
12 घंटे शूट-21 लाख रुपये हैं बकाया, पलक के आरोप से दुखी प्रोड्यूसर असित मोदी, लेंगे लीगल एक्शन
AajTak
पलक के गंभीर आरोपों पर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि हर आर्टिस्ट को वक्त पर उनकी सैलरी दी जाती है, ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. इतना ही नहीं असित के मुताबिक सेट पर काम करने वाले हर वर्कर को बराबर छुट्टी भी मिलती है.
लंबे अरसे से टीवी की दुनिया में टीआरपी का बेताज बादशाह माना जानेवाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले कुछ समय से लगातार कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से सुर्खियों में है. हाल ही में शो में सोनू का किरदार निभा रही पलक सिंधवानी ने शो के मेकर्स पर मेंटल हैरेसमेंट और पेमेंट ना करने का आरोप लगाया था.
पलक के इन आरोपों पर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि हर आर्टिस्ट को वक्त पर उनकी सैलरी दी जाती है, ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. इतना ही नहीं असित के मुताबिक सेट पर काम करने वाले हर वर्कर को बराबर छुट्टी भी मिलती है. असित ने कहा कि पलक उनकी बेटी जैसी है, उनके लगाए आरोपों से वो बेहद दुखी हुए. बावजूद इसके वो एक्ट्रेस के खिलाफ नहीं हैं.
पलक के शो छोड़ने पर हुआ दुख
असित बोले- जब भी कोई एक्टर मेरा शो छोड़ता है तो मैं भावुक हो जाता हूं. क्योंकि मैं उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानता हूं. पलक के जाने से मुझे बहुत दुख हुआ क्योंकि मैं उसे अपनी बेटी की तरह मानता हूं और हमेशा उसका ख्याल रखता हूं. तारक का हिस्सा रहे और मेरे साथ काम करने वाले सभी एक्टर मेरे लिए खास हैं. अगर कोई मेरे खिलाफ बोलता भी है तो मैं उसके खिलाफ नहीं बोलता. मेरा लक्ष्य एक ऐसा शो बनाना है जो सकारात्मकता और खुशी फैलाए, इसलिए मैं खुद को दुख या शिकायतों से दूर नहीं रख सकता.
गलत हैं पलक के आरोप
असित का मानना है कि ये आरोप बहुत ही गलत हैं और इस तरह से शो की गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश करना भी सही नहीं है. असित बोले- अगर लोग जाने से पहले अपनी चिंताएं शेयर करते, तो मैं समझ सकता था. हमारे साथ काम करने वाले हर कलाकार को समय पर भुगतान किया गया है. कुछ एक्टर्स 16 साल से हमारे साथ हैं, और उन्हें कभी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












