
11 साल की उम्र में पहली बार अष्टमी के दिन पहनी थी साड़ी, अनुपमा फेम रुपाली ने शेयर की यादें
AajTak
टीवी शो अनुपमा फेम रुपाली गांगूली चाहे कितनी भी व्यस्त रहें लेकिन उनकी हमेशा से यही कोशिश रही है कि दुर्गा पूजा के मौके पर वे पंडाल जाकर पुष्पांजली जरूर देकर आएं. इस साल भी रुपाली ने अष्टमी और नवमी के दिन काम से ब्रेक लेकर फेस्टिवल सेलिब्रेट करने का प्लान किया है. रुपाली हमसे बातचीत कर पुराने दिनों के दुर्गा पूजा की यादों को शेयर करती हैं.
दुर्गा पूजा का जिक्र करते ही हर बंगाली इमोशनल हो जाता है. पूजा की एक्साइटमेंट तो शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है. इसका जिक्र करते ही आप हर बंगाली की आंखों में एक अलग किस्म का चमक देखेंगी... ये कहते हुई रुपाली गांगूली इमोशनल हो जाती हैं.
More Related News













