
100 करोड़ या नेशनल अवॉर्ड वाली फिल्म, किसमें काम करना चाहेंगे पंकज त्रिपाठी?
AajTak
पंकज त्रिपाठी ने कॉमेडी और ड्रामा जोनर में से ड्रामा को चुनना पसंद किया. उनके मुताबिक कॉमेडी उनके लिए आसान है इसलिए वे ड्रामा में हाथ आजमाना पसंद करेंगे. कालीन भैय्या और माधव मिश्रा में से पंकज त्रिपाठी ने कालीन भैय्या को चुना. फिल्मों और वेब सीरीज में से उन्होंने फिल्मों को चुना.
बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर पंकज त्रिपाठी का एक्टिंग में कोई सानी नहीं. वे बी-टाउन के मंझे हुए कलाकारों में से एक हैं. पंकज फिल्मों और वेब सीरीज दोनों में एक्टिव हैं. उनकी एक्टिंग ने करोड़ों लोगों का दिल जीता है. पकंज त्रिपाठी ने इंडिया टुडे ई-माइंड रॉक्स इवेंट में हिस्सा लिया. यहां पकंज त्रिपाठी ने अपनी फिल्मों, रोल्स, सेंसरशिप, करियर पर बात की.More Related News













