
1 साल के हुए Kareena Kapoor के छोटे नवाब, भाई तैमूर का पीछा करते दिखे नन्हे जेह
AajTak
करीना कपूर खान ने अपने लिटिल एंजेल के पहले बर्थडे पर अपने दोनों बेटों की एक एडोरेबल फोटो फैंस के साथ शेयर की है. फोटो में तैमूर और जेह जमीन पर खेलते हुए नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि तैमूर आगे-आगे जमीन पर क्रॉल कर रहे हैं, जबकि नन्हे जेह अपने भाई के पीछे-पीछे जा रहे हैं. दोनों भाइयों को एक ही फ्रेम में इस तरह खेलते हुए देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं.
हैप्पी बर्थडे टू लिटिल जेह अली खान! जी हां, सैफ अली खान और करीना कपूर खान के छोटे नवाब जेह अली खान आज एक साल के हो गए हैं. जेह का आज फर्स्ट बर्थडे है. छोटे नवाब के बर्थडे पर सैफ और करीना के घर में जश्न का माहौल है. इस खास दिन करीना ने फैंस संग अपने दोनों बेटों जेह और तैमूर की एक क्यूट फोटो शेयर करके अपने नन्हे प्रिंस को बर्थडे विश किया है.
More Related News













