
हॉलीवुड मूवी साइन करने से पहले Alia Bhatt ने ली थी सास की सलाह? Neetu Kapoor बोलीं- आजकल के बच्चे...
AajTak
नीतू कपूर अपनी नई नवेली बहू आलिया भट्ट की तारीफ करते हुए नहीं थकती हैं. कई सार्वजनिक मौकों पर नीतू कपूर बहू आलिया की तारीफों के पुल बांध चुकी हैं. बेटे और बहू को करियर में तरक्की करते देख नीतू कपूर काफी खुश हैं.
वेटरन एक्ट्रेस नीतू कूपर अपकमिंग फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन में बिजी हैं. नीतू कपूर से इंटरव्यूज में बहू आलिया भट्ट को लेकर कई सवाल पूछे जा रहे हैं. इनमें एक सवाल आलिया के हॉलीवुड डेब्यू को लेकर सामने आया है, जिसका नीतू कपूर ने बड़ा ही मजेदार जवाब दे डाला.
आलिया ने हॉलीवुड डेब्यू के लिए मांगी थी सलाह?
हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान नीतू कपूर से पूछा गया कि क्या आलिया ने हॉलीवुड प्रोजेक्ट हार्ट ऑफ स्टोन साइन करने से पहले उनकी सलाह ली थी. इसके जवाब में नीतू कपूर बोलीं- आजकल के बच्चे किसी से पूछते नहीं हैं और वो भी नई-नई बहू है. वैसे भी ये आलिया की जिंदगी है. अगर वो मैनेज कर सकते हैं तो हॉलीवुड में करें, बॉलीवुड में जाए, दोनों खुश हैं.
शूटिंग में बिजी आलिया, फिर किसके लिए घुटनों पर बैठे रणबीर कपूर? रोमांस के हो रहे चर्चे
आलिया की तारीफ करती हैं नीतू कपूर
नीतू कपूर अपनी नई नवेली बहू आलिया भट्ट की तारीफ करते हुए नहीं थकती हैं. कई सार्वजनिक मौकों पर नीतू कपूर बहू आलिया की तारीफों के पुल बांध चुकी हैं. बेटे और बहू को करियर में तरक्की करते देख नीतू कपूर काफी खुश हैं. बहुत जल्द नीतू कपूर भी फिल्मों में अपना जलवा दिखाने लौट रही हैं. फिल्म जुग जुग जियो से नीतू कपूर कमबैक कर रही हैं. नीतू कपूर के फिल्म में पति बने हैं अनिल कपूर.













