
हैक हुआ Rakhi Sawant का फेसबुक-इंस्टाग्राम, रो-रोकर एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल, मजेदार है वीडियो
AajTak
राखी सावंत अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी संग जिम के बाहर स्पॉट हुईं. रोते-रोते राखी सावंत ने पैपराजी को बताया कि उनका फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों ही सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक हो गए हैं.
लाइमलाइट में कैसे रहना है यह भला राखी सावंत से बेहतर कौन जान सकता है. कभी अपने लुक्स तो कभी अपनी कॉन्ट्रोवर्शियल लाइफ को लेकर राखी सावंत चर्चा में बनी रहती हैं. इस समय राखी सावंत, दुबई बेस्ड बिजनेसमैन आदिल दुर्रानी को डेट कर रही हैं. लेकिन इस बार वह न्यूज में किसी और वजह से छाई हैं. दरअसल, राखी सावंत का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है, जिसके कारण वह काफी परेशान चल रही हैं.
वीडियो हो रहा वायरल शनिवार की सुबह राखी सावंत अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी संग जिम के बाहर स्पॉट हुईं. रोते-रोते राखी सावंत ने पैपराजी को बताया कि उनका फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों ही सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक हो गए हैं. इसके चलते वह काफी परेशान चल रही हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, राखी सावंत के पास गंदे-गंदे मैसेजेज भी आ रहे हैं. रोते-रोते वह पूरी बात बताती दिखाई दे रही हैं.
आजकल सोशल मीडिया हैक की प्रक्रिया काफी कॉमन होती दिखाई दे रही है. सोशल मीडिया अपनी कम्यूनिटी गाइडलाइन्स को लेकर काफी सक्रिय हो गया है. हैकिंग की शिकायत काफी आ रही है. सेलेब्स ही नहीं, बल्कि आम जनता भी इसका शिकार हो रही है. रातो-रात लोगों के अकाउंट हैक हो रहे हैं. राखी सावंत के साथ भी यही हुआ है, लेकिन समझ नहीं आता कि इसमें इतना परेशान होने या फिर इस तरह रोने की क्या आखिर क्या जरूरत आ पड़ी है जो राखी सावंत इस तरह कर रही हैं.
क्या बॉयफ्रेंड आदिल के साथ लिव-इन में रह रही हैं Rakhi Sawant? एक्ट्रेस ने बताया
वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी सावंत जब पैपराजी को यह सबकुछ रोते-रोते बता रही हैं तो उनके बॉयफ्रेंड उनसे कहते दिखाई दे रहे हैं कि उनका अकाउंट जल्द ही फिर से चलना शुरू हो जाएगा. यूजर्स राखी के इस स्टंट को देखकर उनके मजे लेने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह क्या मगरमच्छ के आंसू बहा रही है, वह भी इतनी छोटी सी बात पर.' एक और यूजर ने लिखा, "50 रुपये के आंसू. यह कुछ भी कर सकती है." राखी सावंत को इतनी सी बात पर रोते देख यूजर्स की हंसी नहीं रुक पा रही है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










