
हेवी कॉस्ट्यूम से लगी चोट, पैरों में पड़े छाले, Nora Fatehi ने ऐसे शूट किया 'Dance Meri Rani'
AajTak
शूटिंग के इस 16 मिनट लंबे वीडियो में नोरा ने अपने रिहर्सल्स से लेकर मेकअप, कॉस्ट्यूब और हेसरस्टाइल की क्लिप्स शेयर की हैं. अपने अफ्रीकन डांस स्टाइल के बारे में बताया. रेत पर डांस करने में हो रही मुश्किल और शूटिंग लोकेशन के बदलते मौसम का जिक्र किया.
नोरा फतेही का हालिया रिलीज म्यूजिक वीडियो डांस मेरी रानी चर्चा में है. इस गाने में नोरा ने तीन अलग-अलग कॉस्ट्यूम्स पहने हैं. सभी एक-दूसरे से अलग और बेहद स्टाइलिश हैं. पर्दे पर भले ही नोरा ने इसे बेहद ग्रेसफुली कैरी किया है पर हकीकत इसके उलट है. नोरा ने अपने यूट्यूब चैनल में शूटिंग का बीटीएस वीडियो शेयर किया है. उन्होंने अपने शूटिंग का हर पल साझा किया है जिसमें नोरा ये भी बताती नजर आईं कि वे अपने हेवी ड्रेस की वजह से चोटिल हो गई थीं.
More Related News













