
हिना खान के पिता के निधन को हुए तीन महीने, बोलीं- पापा की स्ट्रॉन्ग बेटी अब...
AajTak
हिना खान ने इंस्टाग्राम पर पिता संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसपर उन्होंने लिखा, "तुम्हारी खुशी में ही मेरी खुशी है 🥺, पूरे दिल से मेरे लिए ताली बजाने वाले पहले व्यक्ति. तुम्हारी आंखों की चमक याद आती है पापा..आज तीन महीने हो गए हैं 😢..20 अप्रैल 2021..पापा की स्ट्रॉन्ग बेटी..
एक्ट्रेस हिना खान ने 20 अप्रैल 2021 को अपने पिता को खो दिया था. उनके पिता का निधन कार्डिएक अरेस्ट के कारण हुआ था. उस दौरान हिना शहर से बाहर थीं. जैसे ही उन्हें पिता के निधन की खबर मिली, वे जल्दबाजी में मुंबई वापस लौटीं. हिना और उनके पिता की बॉन्डिंग बेहद ही स्पेशल थी. वे अक्सर अपने वीडियोज में अपने पापा का जिक्र करतीं और उनके साथ वीडियो भी बनाती थीं. अब अब हिना खान के पिता के निधन को तीन महीने हो गए हैं. जिसको लेकर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.More Related News

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












