
हाथ में बंदूक, बरसती आग, सोनू सूद के साथ हनी सिंह, 'फतेह' का गाना 'हिटमैन' रिलीज
AajTak
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की आने वाली फिल्म 'फतेह' का टीजर जिस दिन से रिलीज हुआ है, फिल्म के लिए लोगों की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गया है. अब फिल्म के लिए लोगों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़े, इसके लिए मेकर्स ने फिल्म का नया गाना 'हिटमैन' रिलीज किया है.
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की आने वाली फिल्म 'फतेह' का टीजर जिस दिन से रिलीज हुआ है, फिल्म के लिए लोगों की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गया है. फिल्म में दिखाया गया एक्शन कई लोगों को काफी पसंद आ रहा है. टीजर में सोनू सूद अपने दुश्मनों को काफी बेरहमी से मारते हुए दिखाई देते हैं. अब फिल्म के लिए लोगों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़े, इसके लिए मेकर्स ने फिल्म का नया गाना रिलीज किया है.
फिल्म 'फतेह' का नया गाना 'हिटमैन' हुआ रिलीज
फिल्म 'फतेह' का नया गाना 'हिटमैन' हाल ही में रिलीज किया गया जिसमें बॉलीवुड रैपर हनी सिंह भी शामिल हैं. गाने की शुरुआत सोनू की आवाज से होती है. वो कहते हैं, 'वो कहते हैं कि हर गोली पर मरने वाले का नाम लिखा होता है, ये बात और है कि ये नाम लिखने की जिम्मेदारी ऊपरवाले ने मेरे हाथ में दी है.'
देखिए फिल्म 'फतेह' का नया गाना 'हिटमैन':
पूरे गाने में हनी सिंह और सोनू सूद के हाथों में बड़ी-बड़ी गन और बाकी हथियार देखें जा सकते हैं. गाने में जब हनी सिंह अपने रैप की शुरुआत करते हैं, तब सोनू को लड़ते हुए दिखाया जाता है. वो अपने दुश्मनों को गोली, लात-मुक्का, हथौड़ा जैसे हथियारों से मारते हुए दिखते हैं. गाने की वाइब काफी अच्छी है, और इसे आज के समय के हिसाब से काफी अच्छा बनाया गया है. गाना यंग जनरेशन को काफी पसंद भी आएगा. इस गाने को हनी सिंह के साथ लियो ग्रेवाल और पैराडॉक्स ने भी बनाया है.
खूनखराबे से भरा है फिल्म 'फतेह' का टीजर

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












