
हाथों में चूड़ा, पैरों में पायल, शादी के बाद पति संग दिखीं यामी गौतम, Photos
AajTak
हिमाचल प्रदेश में डायरेक्टर आदित्य धर संग चोरी-चुप्पे शादी रचाने के बाद यामी गौतम मुंबई लौट आई हैं. यामी गौतम और आदित्य धर को साथ में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. यहां उनके साथ पति आदित्य धर भी थे.
हिमाचल प्रदेश में डायरेक्टर आदित्य धर संग चोरी-चुप्पे शादी रचाने के बाद यामी गौतम मुंबई लौट आई हैं. यामी गौतम और आदित्य धर को साथ में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. यहां उनके साथ पति आदित्य धर भी थे. यामी गौतम और आदित्य धर घर वापस लौट चुके हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर दोनों को साथ में देखा गया. यहां यामी गौतम पिंक कलर के फ्लोरल प्रिंट वाले सलवार-सूट में नजर आईं. उन्होंने पैरों में सिल्वर कलर की सैंडल पहनी थी. साथ ही उन्होंने सफेद कलर का मास्क और फेस शील्ड लगाई थी.More Related News













