
हाइवे के सेट पर आलिया भट्ट को डराकर रखते थे रणदीप हुड्डा, क्यों बोले- उन्होंने दुनिया नहीं देखी
AajTak
आलिया भट्ट ने करियर की शुरुआत में रणदीप हुड्डा के साथ हाईवे फिल्म में काम किया था. लेकिन फिल्म के सेट का एक्सपीरियंस उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था, क्योंकि रणदीप हुड्डा उन्हें डराकर रखते थे. वो एक्ट्रेस से बात ही नहीं करते थे. इसका खुलासा खुद रणदीप ने किया है.
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की जोर शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच वो कई खुलासे भी कर रहे हैं. रणदीप ने बताया कि हाईवे फिल्म के दौरान उन्होंने कैसे आलिया भट्ट को डराकर रखा था. वो ना उनसे बात कर रहे थे, ना ही उनके साथ बैठते थे. हालांकि ऐसा करने के पीछे एक वजह थी, जिसका खुलासा उन्होंने किया.
आलिया को डराया
रणदीप हुड्डा ने बताया कि जब वो आलिया के साथ फिल्म कर रहे थे, तब एक्ट्रेस ने डेब्यू किया ही था. इमतियाज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में आलिया को रणदीप किडनैप करते हैं, लेकिन वो इस जिंदगी को पसंद करने लगती हैं. आलिया को ट्रक ड्राइवर रणदीप से प्यार भी हो जाता है. रणदीप ने बताया कि आलिया की तभी स्टूडेंट ऑफ द ईयर रिलीज हुई थी, वो नहीं चाहते थे कि एक्ट्रेस उसी धुन में रहें. इसलिए उन्होंने आलिया से एक दूरी बनाए रखी.
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में रणदीप बोले- ये सब उन्हीं के लिए किया था. वो जुहू से हैं, उन्होंने बहुत दुनिया नहीं देखी थी. उन्हें उतना एक्सपोजर ही नहीं मिला. मैंने वो दुनिया देखी है. मैं NCR में गुरजर्स और जाट के साथ रहा हूं. उनके बीच बड़ा हुआ हूं. इसलिए उनके अंदर इस कैरेक्टर के डर को बनाए रखने के लिए मैंने ऐसा किया. वो मुझसे डरी हुई रहती थीं. और मैंने ये पक्का किया कि ऐसा ही रहे. वो नई थीं. वो तब अपनी एक्टिंग स्किल्स पर काम कर ही रही थीं. उम्मीद करता हूं मेरे लिए भी कोई ऐसा करे.
ब्यूटी एंड द बीस्ट
हाईवे फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी. रणदीप ने पहले भी बताया था कि आलिया को वो बहुत बोरिंग इंसान लगे थे. लेकिन मैं तब भी उनसे तब ही बात करता था जब कैरेक्टर की डिमांड होती थी. मैंने इसे ब्यूटी और बीस्ट की तरह इमैजिन किया था. रणदीप ने बताया था कि उन्होंने अपने इन आइडियाज को इम्तियाज से भी शेयर किया था लेकिन वो नहीं माने थे. उन्होंने कहा था- नहीं, मैं चाहता हूं कि महिलाएं तुम्हें पसंद भी करें.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











