
हर्ड इम्युनिटी, इकोनॉमी में सुधार के लिए रोज लगानी होगी 93 लाख वैक्सीन: वित्त मंत्रालय
AajTak
वित्त मंत्रालय ने मई महीने के लिए जारी अपनी मासिक समीक्षा रिपोर्ट में कहा है कि कोविड-19 की दूसरी लहर की वजह से आर्थिक सुधार की रफ्तार थोड़ी मंद पड़ी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि आगे किसी लहर की आशंका से बचने के लिए टीकाकरण अभियान तेज करना होगा.
केंद्रीय वित्त मंत्रालय की एक रिपोर्ट में कहा गया कि अगर कोविड के लिए सितंबर तक हर्ड इम्युनिटी लानी है और इकोनॉमी को पटरी पर लाना है तो हर दिन करीब 93 लाख वैक्सीन लगानी होगी. वित्त मंत्रालय ने मई महीने के लिए जारी अपनी मासिक समीक्षा रिपोर्ट में कहा है कि कोविड-19 की दूसरी लहर की वजह से आर्थिक सुधार की रफ्तार थोड़ी 'मंद' पड़ी है. रिपोर्ट में कहा गया है, 'पहली लहर के विपरीत दूसरी लहर का असर सभी राज्यों में एक जैसा नहीं है. हालांकि यह काफी व्यापक है और इस बार ग्रामीण इलाकों में भी पहुंच चुका है.'More Related News













