
हरिद्वार: पतंजलि के वैदिक कन्या गुरुकुल में साध्वी की खुदकुशी से मौत
The Quint
Sadhvi Suicude: साध्वी मध्य प्रदेश की रहने वाली थी और साल 2018 से यहां टीचिंग कर रही थी. Sadhvi was a resident of Madhya Pradesh and was teaching here since 2018.
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की पतंजलि (Patanjali) योग पीठ की एक शाखा वैदिक कन्या गुरुकुल में एक साध्वी ने छत से कूदकर आत्महत्या की है. यह साध्वी मध्य प्रदेश की रहने वाली थी और साल 2018 से यहां टीचिंग कर रही थी.. साथ ही वह यहां खुद भी शिक्षा हासिल कर रही थी.पतंजलि योगपीठ की शाखा वैदिक कन्या गुरुकुल में साध्वी वेदाग्या की संदिग्ध परिस्थितियों में खुदकुशी से हड़कंप मचा है, लेकिन यह बात अब तक साफ नहीं हो पाई है कि साध्वी ने किस वजह से जान दी हैइस घटना के बाद पुलिस को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली है. घटना को लेकर खड़े हो रहे कई तरह के सवालों की जांच में पुलिस जुट गई है.वेब पोर्टल न्यूजट्रैक के मुताबिक, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि साध्वी सेमलिया तहसील हलोदा, मंदसौर मध्य प्रदेश की रहने वाली थीं. शव को अब पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. यह पतंजलि योगपीठ और शिक्षण संस्थान योग गुरु बाबा रामदेव और उनसे सहयोगी आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) की ओर से संचालित किए जा रहे हैं.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...
