
'हमेशा टैक्सी-ऑटो में चलता था, उसकी फीमेल फ्रेंड भी बहुत थीं', दोस्त राकेश बेदी ने ऐसे किया फारुख शेख को याद
AajTak
राकेश बेदी और फारुख शेख की दोस्ती 'चश्मेबद्दुर' के समय से रही है. राकेश बताते हैं फारुख और उनकी बॉन्डिंग में कभी कोई झिझक नहीं रही और शायद यही वजह है कि घर खरीदते वक्त राकेश ने फारुख को कॉल कर हक से पैसे मांगे थे.
राकेश बेदी और फारुख शेख थिएटर के दिनों से ही बहुत करीब रहे हैं. राकेश और फारुख की बॉन्डिंग लगभग 35 साल की रही है. 'चश्मेबद्दुर' में ये दोस्त साथ नजर आए. अपने दोस्त फारुख को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए राकेश कई दिलचस्प किस्से हमें बता रहे हैं.
फारुख संग अपनी शुरुआती मुलाकात पर राकेश कहते हैं, 'मैं और फारुख एक ही थिएटर ग्रुप से आते थे. हमने कभी नाटक तो साथ नहीं किया है लेकिन ग्रुप एक होने की वजह से हमारी मुलाकात अक्सर हो जाया करती थी. मुझे याद है फारुख उन दिनों हनी ईरानी के अच्छे दोस्त थे. लगभग 7 से 8 साल तक, फारुख और मैं रोजाना हनी के घर शाम को बैठकी लगाया करते थे. वहीं डिनर भी कर लिया करते थे. कितनी बहस, फिल्मों के किस्से, चर्चाएं, नाटक, इन सब पर हमारी घंटों बातें होती रहती थीं. फारुख को चर्चा करने का बड़ा शौक था. कभी भी कोई इंटरनेशनल या नेशनल लेवल की बात होती थी, तो हम फोन पर उसे डिसकस किया करते थे. थॉट्स एक्सचेंज होते थे, बहस भी हुई, लड़ाई भी हुई लेकिन इसका असर फ्रेंडशिप पर नहीं पड़ा.'
मुझे फारुख ने दिए थे 15 हजार रुपये राकेश आगे बताते हैं, 'पता नहीं लेकिन आज के जनरेशन की दोस्ती देखता हूं, तो हैरानी होती है. हमारे समय में दोस्ती में किसी तरह की हिचक नहीं हुआ करती थी. मुझे फारुख को कुछ कहना हो या उसे कोई आदेश देना हो, हम कभी झिझके नहीं. जब मैं नया घर ले रहा था, तो उस वक्त मुझे कुछ पैसे कम पड़ गए थे. दरअसल 15 हजार रुपये कम पड़ रहे थे. आज से 35 साल पहले 15 हजार की वैल्यू 15 लाख के बराबर ही होती होगी. मैंने फारुख को कॉल किया और कहा कि सुनो मुझे तुम पैसे दो, मकान लेना है. तो उन्होंने कहा कि आकर ले जाओ.'
अक्सर ऑटो से करते थे ट्रैवल फारुख की सिंपलिसिटी पर बात करते हुए राकेश बताते हैं, 'फारुख के बारे में एक दिलचस्प बात यह है कि कभी भी किसी ने यह नहीं सुना होगा कि फारुख ने फलां कार ली या वो फलां कार से जा रहे थे. हो ही नहीं सकता. आज के एक्टर्स में इतना कॉम्प्लेक्स होता है, कि उन्हें अपनी गाड़ी लंबी चाहिए, ड्राईवर चाहिए. तमाम तरह की शो बाजी देखते हैं. यकीन मानों फारुख एक ऐसा एक्टर था, वो जहां खड़ा होता ऑटो रिक्शा पकड़ता और अपने घर को चला जाता था. मैंने कभी नहीं देखा कि फारुख ने गाड़ी खरीदी हो या वो किसी कार में ड्राइवर संग आ रहा हो. हमेशा वो टैक्सी और रिक्शा से ही आता था. मेरा एक दोस्त है, वो टीवी शो 'एफआईआर' में काम करता था. उसने मुझे बताया कि एक दिन अचानक किसी रास्ते में टकरा गए, जहां ऑटो में बैठे फारुख ने अपना सिर बाहर निकालते हुए उसे शो के लिए बधाई देते हुए कहा कि तुम अच्छा कर रहे हो.आज की तारीख में ऐसा कौन करता है भला. मुझे तो याद ही नहीं कि मैं कभी फारुख की गाड़ी में बैठा हूं.'
'मुंबई में 'चश्मेबद्दुर' के री-रिलीज पर इवेंट रखा गया था. उसकी मौत के 6 या 7 महीने पहले ही इस फिल्म का प्रीमियर था. मैंने उसे कॉल कर पूछा कि तुम कैसे आ रहे हो, तो कहता है कि टैक्सी ले लूंगा. मैंने कहा रुको मैं तुम्हें लेने आ जाता हूं. मैं उनके घर गया उसे पिकअप कर इवेंट में पहुंचा और रात में ड्रॉप भी किया था. वो शायद हमारी आखिरी मुलाकात थी. ऐसा नहीं था कि फारुख के पास पैसा या स्टारडम नहीं था, लेकिन उसने कभी उसका शो ऑफ नहीं किया.'
कुर्ते के पीछे थी पत्थर वाली बॉडी राकेश फारुख की शौक के बारे में बताते हैं. 'फारुख को देखकर आपको कभी लगेगा नहीं लेकिन वो हेल्थ को लेकर बहुत ही सजग था. रोजाना जिम में घंटों पसीने बहाया करता था. कुर्ते के नीचे जो उनकी बॉडी थी, वो पत्थर की तरह स्ट्रॉन्ग होती थी. खाने-खिलाने का भी बहुत शौकीन था. कहीं भी जाता, तो बिल वो ही भरता था. उसे गंवारा नहीं कि कोई और पेमेंट करे. भले ही हफ्ते में सातों दिन ही हम बाहर खा रहे हों. भले ही बहुत सिंपल था लेकिन उसकी फीमेल फ्रेंड्स काफी रहीं. खूबसूरत लड़कियां उसकी दोस्त बन जाती थीं.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










