
'हमारे पास EOW और CBI के आचरण को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं', बॉम्बे हाईकोर्ट की कड़ी टिप्पणी
AajTak
हाईकोर्ट की बेंच ने कहा,
"हमारे पास जांच एजेंसियों यानी ईओडब्ल्यू और सीबीआई के आचरण को दर्शाने के लिए कोई शब्द नहीं है. हम कह सकते हैं कि हम निराश हैं." बॉम्बे हाईकोर्ट ने यह टिप्पणी मंगलवार को उस समय की जब उसकी एक बेंच ने जय कॉरपोरेशन लिमिटेड (जय कॉर्प लिमिटेड) के निदेशक/प्रवर्तक आनंद जयकुमार जैन द्वारा की गई धोखाधड़ी की गतिविधियों की जांच के लिए एक एसआईटी के गठन के निर्देश दिए.
जस्टिस रेवती मोहिते-डेरे और जस्टिस पृथ्वीराज चव्हाण की बेंच ने कहा, "हमें लगता है कि EOW या CBI के पुलिस अधीक्षक द्वारा कथित अपराधों की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच नहीं होगी, और इसलिए, CBI के जोनल डायरेक्टर द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया जाना चाहिए, ताकि इस प्रकार के अपराधों की प्रभावी जांच सुनिश्चित की जा सके."
हाईकोर्ट की बड़ी टिप्पणी
बेंच ने आगे कहा, "जांच और न्याय प्रशासन में विश्वास स्थापित करने की आवश्यकता सबसे बड़ी चिंता का विषय है. इस मामले का राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर असर पड़ता है." बेंच कथित घोटाले की व्यापकता पर विचार कर रही थी, जो हजारों करोड़ रुपये का है, जिसमें कई अधिकार क्षेत्र शामिल हैं. इसमें राष्ट्रीयकृत बैंक और मॉरीशस स्थित निजी इक्विटी फंड के साथ-साथ यूएसए, ऑस्ट्रेलिया और यूएई के साथ सीमा पार लेनदेन शामिल हैं.
पीठ एक जन अधिकार कार्यकर्ता शोएब रिची सेक्वेरा की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें व्यवसायी आनंद जयकुमार जैन और उनकी फर्मों से जुड़े कथित वित्तीय कदाचार की जांच की मांग की गई थी. सिक्वेरा की याचिका में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में दर्ज कई शिकायतों का उल्लेख किया गया था, जिसमें सार्वजनिक धन की गबन, धोखाधड़ी व्यापार, मनी लॉन्ड्रिंग, और शेल कंपनियों के माध्यम से धन का राउंड-ट्रिपिंग का आरोप था. अदालत को सूचित किया गया कि 2021 और 2023 में कई शिकायतों के बावजूद, जांच एजेंसियां ठोस कार्रवाई करने में असफल रही थीं. याचिकाकर्ता का आरोप है कि ₹4,255 करोड़ की निवेशक राशि और अतिरिक्त सार्वजनिक धन को ऑफशोर खातों और शेल कंपनियों के माध्यम से जांच से बचने के लिए भेजा गया.
बेंच का अहम बयान

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.










