
स्पेन में हैं प्रियंका चोपड़ा, सिटाडेल के सेट से शेयर की BTS फोटो, दिखा एक्ट्रेस का एक्शन मोड
AajTak
हरियाली से घिरे पहाड़, डूबता सूरज और शाम की इस मध्यम रोशनी में प्रियंका की यह फोटो वाकई कमाल की है. उन्होंने इसे शेयर कर लिखा- 'डर का सामना वो एक योद्धा की तरह करती है जो कि वो है...उससे आपकी मुलाकात करवाने का और इंतजार नहीं कर सकती...#BTS #Citadel'.
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों स्पेन में शूटिंग कर रही हैं. वे हॉलीवुड सीरीज सिटाडेल के लिए स्पेन में अपनी टीम के साथ हैं. शूटिंग से समय निकालकर प्रियंका ने अपनी एक BTS फोटो शेयर की है जिसमें उनका एक्शन मोड देखा जा सकता है. उनकी इस तस्वीर में एक्ट्रेस के अलावा सनसेट का व्यू भी कमाल का लग रहा है.
हरियाली से घिरे पहाड़, डूबता सूरज और शाम की इस मध्यम रोशनी में प्रियंका की यह फोटो वाकई कमाल की है. उन्होंने इसे शेयर कर लिखा- 'डर का सामना वो एक योद्धा की तरह करती है जो कि वो है...उससे आपकी मुलाकात करवाने का और इंतजार नहीं कर सकती...#BTS #Citadel'.













