
'स्त्री 2' की सक्सेस के बाद कैसा है श्रद्धा कपूर का हाल, बताया जीवन की असली सफलता क्या है
AajTak
'स्त्री 2' की जोरदार कामयाबी एन्जॉय कर रहीं श्रद्धा ने एक बातचीत में बताया कि उनके लिए कामयाबी का असली मतलब क्या है और वो इससे डील कैसे कर रही हैं. ऐसी कामयाबी यकीनन आदमी को सातवें आसमान पर पहुंचा देती है मगर श्रद्धा को ये याद है कि पांव जमीन पर ही रहने चाहिए.
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों कामयाबी के उस शिखर पर हैं जिसका सपना हर एक्टर देखता है. राजकुमार राव के साथ उनकी फिल्म 'स्त्री 2' अब 600 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन चुकी है. उनकी फिल्म हिंदी की सबसे कमाऊ फिल्म भी है.
ऐसी कामयाबी यकीनन आदमी को सातवें आसमान पर पहुंचा देती है मगर श्रद्धा को ये याद है कि पांव जमीन पर ही रहने चाहिए. श्रद्धा ने अब बताया है कि सक्सेस हैंडल करने के लिए वो अपने पिता की कहानियों से इंस्पिरेशन ले रही हैं.
श्रद्धा के ली ये है सच्ची कामयाबी का मतलब 'स्त्री 2' की जोरदार कामयाबी एन्जॉय कर रहीं श्रद्धा ने फेमिना के साथ एक बातचीत में बताया कि उनके लिए कामयाबी का असली मतलब क्या है और वो इससे डील कैसे कर रही हैं.
उन्होंने कहा, 'मेरे लिए सक्सेस मापने के पैमाने वो नहीं हैं जो हमेशा माने जाते रहे हैं. इस मोमेंट में, आपसे बात करते हुए, जोर इस बात पर है कि एक लजीज खाने की तरह इसका स्वाद लिया जाए. मेरे लिए कामयाबी का मतलब है कि आपके चहेते लोग और भी करीब होने चाहिए, अच्छी नींद मिले, अपने काम में तरक्की हो, लाइफ बैलेंस रहे और दिमागी तौर पर शांति रहे.'
श्रद्धा ने आगे कहा कि वो कामयाबी से डील करने के लिए अपने पिता, वेटरन एक्टर शक्ति कपूर से इंस्पिरेशन लेती हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे डैड और आंटी को अभी भी अपना पूरा एफर्ट लगाते देखना, कभी संतुष्ट होकर आराम से न बैठते देखना अमेजिंग है- ये मुझे इंस्पायर करता है. उनकी जेनरेशन करियर को लेकर ऐसे लेवल पर कमिटमेंट दिखाती थी, जिसकी मैं बहुत तारीफ करती हूं. मेरे डैड की कहानियां मुझे याद दिलाती हैं कि कुछ भी ग्रांटेड नहीं लेना है और ये ये मुझे जमीन से जोड़े रखता है.'
श्रद्धा के प्यार में डूबा सोशल मीडिया हाल ही में श्रद्धा कपूर इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली भारतीय भी बनीं. इस माइलस्टोन के बारे में श्रद्धा ने कहा, 'मैं इस प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत आभारी हूं. ऐसा लगता है मेरे फ्रेंड्स का एक बहुत बड़ा ग्रुप है वहां (सोशल मीडिया पर). अपनी ऑडियंस से ऐसे पर्सनल रिएक्शन मिलना मेरे लिए सबकुछ है.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










