
'स्त्री' के प्यार में मेकर्स ने उसकी 'क्रेजी बहन' को दिया धोखा? हॉरर यूनिवर्स से काटा दूसरी भूतनी का नाम
AajTak
इस भूतिया यूनिवर्स में 'स्त्री' की 'ज्यादा क्रेजी बहन' की कहानी भी लिखी गई थी. ये फिल्म बनी भी और फ्लॉप हो गई. ऐसा लगता है मेकर्स ने इस फिल्म को 'हॉरर यूनिवर्स' से बाहर कर दिया है. क्योंकि 'स्त्री 2' के साथ 'स्त्री','भेड़िया' और 'मुंज्या' का जिक्र तो है, लेकिन इस यूनिवर्स की दूसरी भूतनी का नाम गायब है.
श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और उनकी गैंग जनता को अपने साथ एक नए भूतिया एडवेंचर पर ले जाने के लिए तैयार हैं. ‘स्त्री 2’ की रिलीज डेट पास आने के साथ साथ इस फिल्म के लिए माहौल भी जोरदार बनता जा रहा है. पहले टीजर, फिर ट्रेलर और उसके बाद बैक टू बैक, एक से बढ़कर एक जोरदार गाने. फिल्ममेकर दिनेश विजन का हॉरर यूनिवर्स ‘स्त्री 2’ से, अपनी सबसे कामयाब फिल्म बनने की उम्मीद लगाए बैठा है.
2018 में ‘स्त्री’ के साथ शुरू हुआ ये हॉरर यूनिवर्स बहुत तेजी से फैन्स के फेवरेट बना है. पहली फिल्म के बाद वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर ‘भेड़िया’ (2022), उस दौर में कामयाबी लेकर आई जब कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही थीं. और इस साल आई अभय वर्मा, शरवरी वाघ स्टारर ‘मुंज्या’ ने तो कमाल ही कर दिया.
बिना चर्चित स्टारकास्ट या बड़े प्रमोशन के रिलीज हुई ‘मुंज्या’ ने 100 करोड़ का बिजनेस कर डाला, जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी. इस बड़ी कामयाबी को ‘स्त्री 2’ एक बिल्कुल नए लेवल पर ले जाने के लिए तैयार है. लेकिन क्या आपको याद है हॉरर यूनिवर्स में ‘स्त्री' की एक बहन भी थी?
इस भूतिया यूनिवर्स में 'स्त्री' की 'ज्यादा क्रेजी बहन' की कहानी भी लिखी गई थी. ये फिल्म बनी भी और फ्लॉप हो गई. फ्लॉप होने के बाद ऐसा लगता है की मेकर्स ने इस फिल्म को 'हॉरर यूनिवर्स' से बाहर कर दिया है, क्योंकि 'स्त्री 2' के साथ जहां 'स्त्री','भेड़िया' और 'मुंज्या' जैसी सारी कहानियों का जिक्र है, वहीं इस यूनिवर्स की दूसरी भूतनी का नाम गायब है.
क्या आपको याद है 'स्त्री' की बहन? कोविड लॉकडाउन के बाद जब थिएटर्स पूरी कैपेसिटी पर नहीं चल रहे थे, तब जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की एक हॉरर कॉमेडी फिल्म रिलीज हुई थी. इसका नाम था 'रूही'. डायरेक्टर हार्दिक मेहता की इस फिल्म को भी डायरेक्टर दिनेश विजन की कंपनी मैडॉक फिल्म्स ने ही प्रोड्यूस किया था.
फिल्म की कहानी में एक नई चुड़ैल आई, जिसका नाम था 'मुड़िया-पैरी' यानी जिसके पैर मुड़े हुए हैं. ये चुड़ैल उन लड़कियों के शरीर में घुस जाती थी जिनकी शादी होने वाली होती है.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











