
सोशल मीडिया से दूर, न कोई बयानबाजी, फिर भी कंट्रोवर्सी में फंस जाते हैं रणबीर कपूर
AajTak
एनिमल फिल्म को लेकर चले विवाद की आंच अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि कपूर खानदान के सलाना क्रिसमस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने रणबीर फिर नई मुसीबत में फंस गए. वीडियो देख जनता की भावना आहत हो गई और एक्टर के खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब वो यूंही किसी विवाद का हिस्सा बन गए हो.
रणबीर कपूर हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं. या अगर हम सीधा कहें कि कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बने रहते हैं तो गलत नहीं होगा. ये तो जगजाहिर है कि रणबीर ऑफिशियली सोशल मीडिया पर नहीं हैं. ना तो वो कोई पोस्ट करते हैं, ना ही इधर-उधर कोई बयानबाजी देते हैं. फिर भी वो विवादों का शिकार हो ही जाते हैं. हाल ही में रणबीर की एनिमल फिल्म रिलीज हुई थी. फिल्म में उनके कैरेक्टर, डायलॉग्स और बिहेवियर को लेकर काफी विवाद हुआ. उनके कैरेक्टर रणविजय के साथ-साथ रणबीर को भी टॉक्सिक बता दिया गया.
लेकिन ऐसा सिर्फ रील लाइफ तक ही सीमित नहीं है. एनिमल विवाद की आंच अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि कपूर खानदान के सलाना क्रिसमस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने रणबीर फिर नई मुसीबत में फंस गए. फैमिली डिनर के दौरान केक काटते हुए रणबीर ने जय माता दी का नारा बुलंद कर दिया. इसका वीडियो खूब वायरल हुआ. वीडियो देख जनता की भावना आहत हो गई और एक्टर के खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब वो यूंही किसी विवाद का हिस्सा बन गए हो. तो चलिए आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्जीज के बारे में.
महाकाल जाने पर लगी रोक
साल 2022 में रिलीज हुई ब्रह्मास्त्र फिल्म में रणबीर कपूर पत्नी आलिया भट्ट के साथ नजर आए थे. फिल्म खूब चर्चा में रही थी. वहीं फिल्म के प्रमोशन के दौरान हुआ विवाद भी. दरअसल, रणबीर आलिया के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे. कपल भगवान का आशीर्वाद लेने जाने ही वाले थे कि वहां एक्टर के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन हुआ. उन्हें मंदिर के अंदर जाने ही नहीं दिया गया. प्रदर्शन इतना उग्र था कि डायरेक्टर अयान मुखर्जी को अकेले ही मंदिर जाने दिया गया. इसकी वजह रणबीर के पुराने बयान को बताया गया, जहां एक्टर ने कहा था कि उन्हें बीफ खाना बहुत पसंद है.
पाक एक्ट्रेस संग स्मोकिंग
रणबीर की एक फोटो वायरल हुई थी, जहां वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान संग सिगरेट पीते दिखे थे. 2017 में वायरल हुई इस फोटो ने फिल्म जगत में सनसनी फैला दी थी. रणबीर और माहिरा न्यूयॉर्क की गलियों में स्मोक कर दिखे थे. इससे पहले दोनों ने दुबई के एक इवेंट में भी हिस्सा लिया था. दोनों की फोटो का इस तरह से वायरल होना और साथ में सिगरेट पीना, उनकी अफेयर की चर्चा को हवा दे गया था. माहिरा ने शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस में काम किया है.













