
'सैयारा' की सरप्राइज सक्सेस ने बिगाड़ा बॉलीवुड का कैलेंडर, टलीं ये बड़ी फिल्में, लव स्टोरीज के लिए बढ़ी टेंशन
AajTak
'सैयारा' की कामयाबी इतनी अप्रत्याशित थी कि इसकी धमाकेदार कामयाबी बॉलीवुड की कई आने वाली फिल्मों के लिए एक खतरा बन गई है. खासकर, आने वाली लव स्टोरीज के लिए तो 'सैयारा' अभी से एक मुश्किल कॉम्पिटीशन बन चुकी है और इसका असर बॉलीवुड के रिलीज कैलेंडर पर नजर आ रहा है.
बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' इन दिनों हॉट टॉपिक बनी हुई है. एक म्यूजिकल लव स्टोरी वाली इस फिल्म का क्रेज ऐसा है कि कामकाजी दिनों में भी दर्शकों की भीड़ वैसी ही बनी हुई है, जैसे वीकेंड में थी.
इस जबरदस्त क्रेज का असर ये है कि सिर्फ 6 दिनों में 'सैयारा' की कमाई 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. जहां न्यूकमर एक्टर्स की फिल्म का 100 करोड़ तक पहुंच जाना बहुत बड़ी कामयाबी मानी जाती थी, वहीं ये फिल्म 300 करोड़ कमाने के लिए भी तैयार नजर आ रही है.
मगर 'सैयारा' की कामयाबी इतनी अप्रत्याशित थी कि इसकी धमाकेदार कामयाबी बॉलीवुड की कई आने वाली फिल्मों के लिए एक खतरा बन गई है. खासकर, आने वाली लव स्टोरीज के लिए तो 'सैयारा' अभी से एक मुश्किल कॉम्पिटीशन बन चुकी है और इसका असर बॉलीवुड के रिलीज कैलेंडर पर नजर आ रहा है.
'सैयारा' की सक्सेस से रिलीज कैलेंडर पर पड़ रहा क्या असर? 'सैयारा' को रिलीज से पहले एक औसत कलेक्शन करके सिमट जाने वाली फिल्म माना जा रहा था. फिल्म के गाने पॉपुलर होने और ट्रेलर को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलने के बावजूद ट्रेड एक्सपर्ट्स के अनुमान कह रहे थे कि 'सैयारा' 5 करोड़ से कम ओपनिंग के साथ ही शुरुआत करेगी. लेकिन एडवांस बुकिंग शुरू होने के साथ ही इस फिल्म का क्रेज नजर आने लगा था.
ये क्रेज तब कन्फर्म हो गया जब पहले ही दिन फिल्म ने धुआंधार ओपनिंग की और संडे को डिमांड देखते हुए 'सैयारा' के शोज बढ़ाए गए और फिल्म ने साल का दूसरा सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन कर डाला. 'सैयारा' की कामयाबी से ये चर्चा होने लगी कि क्या अगले शुक्रवार, 25 जुलाई को इसके सामने आने वाली अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' अब खतरे में है?
इसी बीच सोमवार को ये खबर भी आ गई कि 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज एक हफ्ते टाल दी गई है और अब ये 1 अगस्त को रिलीज होगी. मेकर्स ने ऑफिशियली नई डेट तो सोशल मीडिया पर कन्फर्म कर दी मगर कोई वजह नहीं बताई. इसलिए कयास यही लगाए गए कि 'सैयारा' का दूसरे हफ्ते में भी दमदार कमाई करना कन्फर्म नजर आ रहा है और इसीलिए 'सन ऑफ सरदार 2' के मेकर्स ने इसके सामने आना एक हफ्ते और टाल दिया है.

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.












