
सैफ की बहन सबा ने लिटिल जहांगीर संग शेयर की फोटो, पूछा- क्या हम एक जैसे दिखते हैं?
AajTak
सबा अली खान ने अपने बचपन की एक थ्रोबैक फोटो बेबी जेह की फोटो के साथ कोलाज बनाकर शेयर की है. फोटो के कैप्शन में सबा ने फैंस से पूछा है कि क्या वो अपने भतीजे जहांगीर की तरह दिखती हैं? कोलाज के लेफ्ट साइड पर सबा ने अपनी फोटो लगाई है, जबकि राइट साइड पर करीना-सैफ के बेटे जेह की फोटो लगाई है.
तैमूर अली खान की तरह ही फैंस करीना कपूर और सैफ अली खान के छोटे नवाब जहांगीर अली खान (जेह) की एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं. करीना अपने लिटिल प्रिंसेस के क्यूट फोटोज शेयर कर फैंस को खुश करती रहती हैं. वहीं इसी बीच अब सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने बेबी जेह की एक न्यू फोटो शेयर की है और साथ ही फैंस से एक खास सवाल भी पूछा है.
More Related News













