
सेना के सम्मान को दांव पर लगाना शर्मनाक, अनुपम खेर ने दिया ऋचा चड्ढा को जवाब
AajTak
गलवान वैली को लेकर ऋचा चड्ढा का ट्वीट उनके लिए विवादों का सबब गया है. अक्षय कुमार के बाद अब अनुपम खेर ने ऋचा चड्ढा की बात को शर्मनाक बताया है. ऋचा चड्ढा को सोशल मीडिया पर काफी भारी निंदा का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने सभी से माफी मांगी ली है.
गलवान वैली को लेकर ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) का ट्वीट उनके लिए विवादों का सबब गया है. ऋचा के ट्वीट की आलोचना लगातार हो रही है. अक्षय कुमार के बाद अब अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी ऋचा चड्ढा की बात को गलत बताया है. उन्होंने ट्वीट कर एक्ट्रेस की बात को शर्मनाक बताया है.
सेलेब्स ने की ऋचा की इंडिया
अनुपम खेर ने ऋचा चड्ढा के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'देश की बुराई करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कायर और छोटे लोगों का काम है. और सेना के सम्मान को दांव पर लगाना… इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है.'
देश की बुराई करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कायर और छोटे लोगों का काम है।और सेना के सम्मान को दांव पर लगाना…. इससे ज़्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है। pic.twitter.com/ZXx3XCMARp
अनुपम के अलावा रवीना टंडन ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है. एक ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए रवीना ने लिखा, 'मैं इस बात से सहमत हूं. लोगों की अपनी राजनीतिक सोच और विचार होते हैं. लेकिन जब सेना, सीमा रेखा पर खड़े सैनिक, हमारे शहीद, उनकी और उनके परिवारवालों द्वारा दी गई कुर्बानी पर तंज और मजाक नहीं किया जाना चाहिए.'
Agreed.There are different political opinions and preferences,but when it comes to our forces,soldiers on the frontline,our Martyrs,the sacrifices made,by them and their families,just cannot be undermined by sarcasm or mockery. https://t.co/iGz5FCtOiA

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











