
सुष्मिता सेन- ललित मोदी के रिश्ते पर चुप बॉलीवुड, रणवीर बोले- नजर न लगे
AajTak
ललित मोदी की इस पोस्ट पर रणवीर सिंह ने हार्ट और ईवल आई (नजर न लगने वाला) इमोजी बनाई है. क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी हार्ट इमोजी बनाकर कपल पर प्यार बरसाया है.
बिजनेसमैन ललित मोदी (Lalit Modi) की सोशल मीडिया पोस्ट अचानक ही गुरुवार को सुर्खियों में आई. दरअसल, वह एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को डेट कर रहे हैं. ललित मोदी ने तो बता दिया, लेकिन सुष्मिता सेन की ओर से इसपर अबतक कोई रिएक्शन नहीं आया है. वैसे देखा गया है कि एक्ट्रेस अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ के अपडेट्स फैन्स को दे ही देती हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. इसी बीच इंडस्ट्री के सेलेब्स ने ललित मोदी की इंस्टाग्राम पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए दोनों को इस नए रिश्ते की बधाई दी है. इसमें रणवीर सिंह और शिल्पा शेट्टी का नाम रहा.
ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ कई रोमांटिक फोटोज शेयर की थीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "मैं ग्लोबल टूर से वापस लंदन आ गया हूं. परिवार के साथ मैं मालदीव और सर्दीनिया गया था. नई जिंदगी और नई शुरुआत को लेकर मैं बहुत खुश हूं. सुष्मिता सेन और मुझे दोनों को शुभकामनाएं दीजिए. मैं ओवर द मून हूं. बहुत ज्यादा खुश. प्यार में हूं, इसका मतलब यह नहीं कि शादी कर ली है. हालांकि, भगवान की दुआ रही तो वह भी कर लेंगे. मैंने बस इतना ही बताया है कि हम दोनों साथ हैं."
सेलेब्स ने यूं किया रिएक्ट ललित मोदी की इस पोस्ट पर रणवीर सिंह ने हार्ट और ईवल आई (नजर न लगने वाला) इमोजी बनाई है. क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी हार्ट इमोजी बनाकर कपल पर प्यार बरसाया है. शिल्पा शेट्टी और अनाइता श्रॉफ ने पोस्ट को लाइक कर रिएक्शन दिया है. एक्टर विद्यूत जामवाल की होने वाली पत्नी डिजाइन नंदिता मेहतानी ने भी हार्ट और गले लगने वाली इमोजी बनाई है.
सुष्मिता सेन इस समय वेकेशन पर गई हुई हैं. मालदीव और सर्दीनिया से वह लगाकर फोटोज शेयर कर रही हैं. हालांकि, एक्ट्रेस की फोटोज में ललित मोदी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. मालदीव से हाल ही में सुष्मिता सेन ने एख वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह पूल के पास लेटी नजर आ रही हैं. इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा था कि मुझे 'तुम' चाहिए. तुम मेरी जिंदगी का प्यार हो.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










