
सुम्बुल के पापा के बाद प्रियंका चौधरी के भाई ने उठाया शो पर सवाल, घर के बाहर चल रहा Bigg Boss
AajTak
वीकेंड का वार में मिले डोज के बाद से ही प्रियंका कुछ ज्यादा ही डिस्टर्ब दिखाई दीं. उनके घर में हर किसी से झगड़े ही हुए. यहां तक कि खास दोस्त अंकित गुप्ता से भी तीन दिन कोई बातचीत नहीं हुई. ये सब बाहर देख रहे उनके भाई योगेश चौधरी काफी निराश हुए.
बिग बॉस में शुरुआत से दबंग लेडी रहीं प्रियंका चहर चौधरी का पिछले दिनों एक अलग ही रूप देखने को मिला. वो प्रियंका जिनपर हमेशा चिल्लाने और दूसरों के मुद्दे में टांग अड़ाने के टोका जाता रहा है, पिछले दिनों एक अलग मूड में नजर आईं. हाल ही में सलमान खान ने भी उन पर अर्चना को जरूरत में सपोर्ट ना करने को लेकर एतराज जताया था.
वीकेंड का वार में मिले डोज के बाद से ही प्रियंका कुछ ज्यादा ही डिस्टर्ब दिखाई दीं. उनके घर में हर किसी से झगड़े ही हुए. यहां तक कि खास दोस्त अंकित गुप्ता से भी तीन दिन कोई बातचीत नहीं हुई. प्रियंका, अपने मन में चल रही तमाम उलझनों को झेल नहीं पाई और रो पड़ीं. सौंदर्या से उन्होंने रोते रोते अपने दिल की बात कही. ये सब बाहर देख रहे उनके भाई योगेश चौधरी काफी निराश हुए. योगेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट लिखा, जहां उन्होंने मेकर्स को अपनी बहन के सपोर्ट में कई बातें कही.
इमोशनल हुए योगेश
योगेश ने लिखा- परी दीदी सबसे स्ट्रॉन्ग इंसान हैं. आप उन जैसी किसी से नहीं मिले होंगे. पर इसका मतलब ये नहीं कि आप हर दिन उन्हें इस तरह से तोड़ते रहोगे. जबकि आप देख रहे हो कि वो सब कुछ हंसते हुए बर्दाश्त कर रही हैं. वो दिमागी तौर पर बेहद मजबूत हैं, ठोस हैं. लेकिन अलग थलग कर देना, परेशान करना और ताना देना, उनके जैसी इंसान को, सही मायने में नेशनल टेलीविजन पर बुली कल्चर यानी धमकाने वाले बिहेवियर को बढ़ावा दे रहे हैं. क्योंकि असल जिंदगी में धमकाने, परेशाम करने वाले लोग जीतते नहीं हैं.
प्रियंका के भाई ने आगे लिखा- ऐसे लोगों को सजा मिलती है. जीतते वो हैं जो जिनका दिल दयालू होता है. ये सिर्फ उनके (प्रियंका चहर) लिए नहीं है. ये नीतियों और मैसेज की बात है, जो आप हमारे समाज के लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं. अच्छा बिहेव करें, भारत देख रहा है आपको. योगेश के इस इमोशनल पोस्ट पर प्रियंका के फैंस ने सपोर्ट शो किया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












