
सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर बोलीं काम्या पंजाबी, अफसोस हम फोन पर हंसे, मिलकर नहीं
AajTak
काम्या को अफसोस है कि बिग बॉस खत्म होने के बाद क्यों वे सिद्धार्थ से नहीं मिली. वे कहती हैं- सिद्धार्थ मुझे हंसाता था, मेरे शो का सीन देखने के बाद मुझे फोन करता था या जब भी मैं बिग बॉस हाउस विजिट करती थी तो वो पूछता था ये क्यों किया, वो क्यों किया. हम बहुत हंसते थे.
हैंडसम हंक सिद्धार्थ शुक्ला के निधन ने उनके करीबियों और दोस्तों को सबसे बड़ा शॉक्ड दिया. 2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला का आकस्मिक निधन हुआ. सिद्धार्थ की बिग बॉस जर्नी को काम्या पंजाबी ने खुलकर सराहा था. काम्या ने सिद्धार्थ को सपोर्ट करते हुए कई सारे पोस्ट किए थे. सिद्धार्थ के निधन के बाद काम्या को बस एक बात का मलाल है. जानें क्या.
More Related News













