
सिंगर हर्षदीप कौर ने शेयर की बेटे की तस्वीर, बताया क्या रखा है नाम
AajTak
हर्षदीप कौर ने लिखा- 'वाहेगुरु जी के आशीर्वाद से हमने अपने बच्चे का नाम 'हुनर सिंह' रखा है. आप अपना आशीर्वाद और प्यार बनाए रखें'. फैंस और सेलेब्स ने कमेंट कर नन्हें मेहमान हुनर के लिए अपने प्यार को जाहिर किया है.
सिंगर हर्षदीप कौर के घर हाल ही में किलकारियां गूंजी है. उन्होंने 2 मार्च को एक खूबसूरत सा पोस्ट शेयर कर बेटे के जन्म की खुशखबरी साझा की थी. अब सिंगर ने अपने बेटे के नाम की अनाउंसमेंट की है. उन्होंने पति और बेटे की फोटो शेयर कर बताया कि उन्होंने बेटे का नाम 'हुनर सिंह' रखा है. नाम के साथ ही उन्होंने इसका मतलब भी समझाया है. हर्षदीप कौर ने लिखा- 'वाहेगुरु जी के आशीर्वाद से हमने अपने बच्चे का नाम 'हुनर सिंह' रखा है. आप अपना आशीर्वाद और प्यार बनाए रखें'. फैंस और सेलेब्स ने कमेंट कर नन्हें मेहमान हुनर के लिए अपने प्यार को जाहिर किया है. स्वानंद किरकिरे ने लिखा- स्वागत है हुनर, ढेर सारा प्यार. सिंगर ऋचा शर्मा ने लिखा- खूबसूरत, ढेर सारा प्यार और नन्हें मेहमान को आशीर्वाद. आकृति कक्कड़ ने लिखा- 'हुनर...आपके बेटे को देखने का इंतजार नहीं कर सकती.' इसी तरह से अन्य सेलिब्रिटीज ने भी अपना रिएक्शन दिया है.More Related News

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












