
सावन के बाद महंगाई की मार, अंडा और चिकन हो जाएगा इतना महंगा!
AajTak
आम आदमी को महंगाई की तगड़ी मार पड़ने वाली है. फिलहाल सावन का महीना चल रहा है, और देश में अधिकतर लोग इस महीने नॉनवेज नहीं खाते हैं. जब वे सावन के बाद चिकन या फिर अंडे खरीदने के लिए जाएंगे, तो उन्हें झटका लग सकता है.
आम आदमी को महंगाई की तगड़ी मार पड़ने वाली है. फिलहाल सावन का महीना चल रहा है, और देश में अधिकतर लोग इस महीने नॉनवेज नहीं खाते हैं. जब वे सावन के बाद चिकन या फिर अंडे खरीदने के लिए जाएंगे, तो उन्हें झटका लग सकता है. (Photo: File) दरअसल, महंगाई अब अंडे और चिकन का स्वाद बिगाड़ सकता है. अंडे और चिकन की कीमतें 20 से 25 फीसदी तक बढ़ सकती हैं. इसके पीछे मुर्गी पालन और अंडे के उत्पादन में लागत बढ़ने का हलावा दिया जा रहा है. डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी से भी किसानों की लागत बढ़ी है. (Photo: File) इस बिजनेस से जुड़े कारोबारियों की मानें तो चिकन फीड की कीमतें दोगुनी हो गई हैं. पोल्ट्री फार्मिंग करने वाले किसान सोयाबीन और मक्के के बढ़ते भाव से परेशान हैं. क्योंकि मुर्गियों को खाने में सोयाबीन और मक्का सबसे ज्यादा दिया जाता है. (Photo: File)More Related News













