
सालों बाद अपनी उम्र का किरदार निभा रहीं जयति भाटिया, शो का हिस्सा बन जताई खुशी
AajTak
टीवी एक्ट्रेस जयति भाटिया जल्द ही नए टीवी सीरियल 'जाने अनजाने हम मिले' में शारदा सूर्यवंशी उर्फ शारदा बुआ का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं. अब अपने नए शो के बारे में एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है.
टीवी एक्ट्रेस जयति भाटिया जल्द ही नए टीवी सीरियल 'जाने अनजाने हम मिले' में शारदा सूर्यवंशी उर्फ शारदा बुआ का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं. टीवी पर उन्होंने इससे पहले भी कई अच्छे और बुरे किरदारों को निभाया है. इन दिनों शारदा बुआ को दर्शक खूब प्यार दे रहे हैं. ऐसे में बहुत से फैंस देखना चाहते हैं कि जयति कैसे शारदा बुआ के रूप में कैसे ढलती हैं. उनकी ये इच्छा 'सास बहू और बेटियां' ने पूरी कर दी है.
जयति भाटिया का बदला लुक
'सास बहू और बेटियां' की टीम शो 'जाने अनजाने हम मिले' के सेट पर पहुंची. यहां हमने न सिर्फ जयति भाटिया से सीरियल में उनके काम को लेकर बात की बल्कि उन्हें उनका मेकओवर होते हुए भी देखा. बातचीत के दौरान जयति भाटिया ने कि वो बहुत सालों के बाद जी टीवी पर वापसी कर रही हैं. 'ये कहां आ गए हम', 'कैसे कहूं', 'सिंदूर तेरे नाम का', 'मायका' जैसे हिट शो करने के बाद जयति 'जाने अनजाने हम मिले' सीरियल के साथ चैनल पर वापसी कर रही हैं.
सालों बाद निभा रहीं यंग किरदार
जयति भाटिया ने कहा कि वो इस बात से खुश हैं कि उन्हें मल्टीलेयर किरदार यानी शारदा बुआ के साथ वापसी करने को मिल रही है. शारदा बुआ के बारे में उन्होंने बताया कि उनका किरदार काफी अलग-अलग लेयर वाला है. जैसी वो दिखती हैं, वैसी वो है नहीं. और जैसी वो हैं, जैसी वो हैं वैसी वो दिखती हैं. जैसे-जैसे शो आगे बढ़ेगा दर्शकों को पता चलेगा कि आखिर शारदा सूर्यवंशी के रंग क्या-क्या हैं. जयति का खुद का मानना है कि शारदा सतरंगी हैं.
इस नए शो में जयति भाटिया यंग लुक में नजर आएंगी. इसपर उन्होंने कहा, 'बहुत सालों के बाद मुझे यंग किरदार और लुक मिला है. इससे पहले मैंने बहुत-से अपनी उम्र से बड़ी उम्र के किरदारों को निभाया है. बहुत सालों के बाद मैं अपनी उम्र पर्दे पर निभा रही हूं. मेरे लंबे बाल और सिंपल साड़ी लुक आपको देखने को मिलेगा. ये लुक सिंपल है लेकिन बहुत सुंदर भी है. ये लुक सिंपल इसलिए है क्योंकि ये औरत जो है शारदा, ये काम करने वाली औरत है. इसका दिमाग भी चलता है और इसका काम भी चलता है, ये पूरा घर संभालती है. तो उसमें ये इतना साज-संवरकर नहीं घूम सकती. इसलिए लुक भी ऐसा दिया गया है.' जल्द ही जयति के नए शो का प्रीमियर टीवी पर होगा.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










