
सारा से मलाइका तक, सेलेब्स का फेवरट है 'फटी जींस' का फैशन
AajTak
कई बॉलीवुड सेलेब्स को फटी जींस पहने देखा गया है. सभी का अंदाज अलग रहा है, लेकिन फैशन सैंस इप्रेंस करता दिखा. इस विवाद के बाद तो उन तस्वीरों को और ज्यादा शेयर किया जा रहा है.
उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत के 'फटी जींस' बयान ने काफी बवाल खड़ा कर दिया है. महिलाओं की जींस पर कमेंट करने की वजह से सीएम तीरथ को अब आईना दिखाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जहां पर बॉलीवुड सेलेब्स अपनी जींस फ्लॉन्ट कर रही हैं. लेकिन जो फैशन इस समय ट्रेंड कर गया है, असल में वो काफी पुराना है और लंबे समय से वायरल रहा है.More Related News













