
साउथ वर्सेज बॉलीवुड पर बोले आयुष्मान- उनको अपनी मार्केट का पता है
AajTak
पिछले कुछ समय में हिंदी वर्सेज साउथ की फिल्मों को लेकर डिबेट चलने लगी है. सोशल मीडिया की बात हो या स्टार्स के बीच का वॉर, हर कोई इसमें अपनी राय दे रहा है. विवाद की शुरूआत महेश बाबू के बयान से हुई थी, जहां उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकता. जवाब में सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड को बड़ा बताते हुए इशारे-इशारे में कह दिया था कि बाप तो बाप होता है.
आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म 'अनेक' आ रही है जो नॉर्थ ईस्ट के अलगाववाद पर आधारित है. ट्रेलर देखकर लगता है कि उसमें नॉर्थ,साउथ विवाद, हिंदी और अन्य भाषाओं की बहस को भी छुआ गया है.
बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की इस डिबेट में अब आयुष्मान खुराना ने अपनी राय रखी है. आयुष्मान कहते हैं, मैं यही कहूंगा कि साउथ के सिनेमा को अपनी मार्केट खूब पता है. वो पब्लिक की नब्ज पहचानते हैं. यह महज संयोग की बात है कि इस वक्त हमारी फिल्में पब्लिक के साथ बॉक्स ऑफिस पर लैंड नहीं कर पा रही हैं. अब भूल भूलैया 2 चल गई, कहीं न कहीं इस फिल्म ने कनेक्ट किया है न.
अक्षय कुमार बोले- सिर्फ मैंने ही देशभक्ति वाली फिल्में बनाने का ठेका ले रखा है, ऐसा नहीं है
आयुष्मान ने कहा कि मैं मानता हूं कि कमर्शल सिनेमा के ग्रामर में गलती है. कई बार हमारी फिल्म ज्यादा इंटेलिजेंट होती है या फिर कुछ ज्यादा ही मासी हो जाती है. यहां हमें इन दोनों के बीच रास्ता बनाने की जरूरत है. वहां पर कंपलीट कमर्शल फिल्मों का ग्रामर अलग होता है, उनका सुर अलग होता है. देखें, नॉर्थ और साउथ की कोई डिबेट ही नहीं है. यहां बस दर्शकों के कनेक्शन का सवाल है. कोई नहीं देख रहा है कि हिंदी फिल्म है या तमिल या तेलुगु फिल्म है, अगर आपको कहानी पसंद आएगी, तो आप देखेंगे ही न. अब भूल भूलैया 2 लोगों को पसंद आ रही है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












