साउथ की फिल्मों से कसौटी की प्रेरणा एरिका ने शुरू किया सफर, देखें गॉर्जियस लुक
AajTak
टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने बतौर मॉडल एंट्री की थी, लेकिन कुछ समय बात यह घर-घर में पहचानी जाने लगीं. आपको बता दें आज वे अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 2016 में इन्होंने शाहीर शेख संग एक सीरियल किया था, जिसका नाम था 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी'. इस सीरियल से एरिका ने टीवी डेब्यू किया था.
टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने बतौर मॉडल एंट्री की थी, लेकिन कुछ समय बाद यह घर-घर में पहचानी जाने लगीं. आपको बता दें आज वे अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 2016 में इन्होंने शाहीर शेख संग एक सीरियल किया था, जिसका नाम था 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी'. इस सीरियल से एरिका ने टीवी डेब्यू किया था. स्क्रीन पर शाहीर शेख संग इनकी केमिस्ट्री काफी लाजवाब नजर आई थी. दर्शकों के बीच दोनों काफी पॉपुलर हुए थे. इसके साथ ही इन्हें बेस्ट ऑनस्क्रीन जोड़ी का भी अवॉर्ड मिला था.More Related News













