
ससुराल सिमर का: जब दीपिका बन गईं मक्खी, ट्रोल होने पर ऑनस्क्रीन सास ने कहा ये
AajTak
जयति ने कहा- उस समय जो भी ट्रोलिंग हुई वो दर्शकों से नहीं बल्कि इंडस्ट्री की तरफ से हुई थी. अगर ये दर्शकों की तरफ से होता तो हमने 4.2 टीआरपी हासिल नहीं की होती या हम सभी चैनलों में नंबर 1 शो नहीं होते. क्योंकि दर्शकों ने हमारी भावनाओं को समझा. दर्शकों ने शो की भावनाओं को समझा.
एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और जयति भाटिया शो ससुराल सिमर का सीजन 2 में नजर आने वाली हैं. दोनों शो के पहले सीजन में भी लीड रोल में थीं. पहला सीजन जबरदस्त हिट हुआ था. हालांकि, एक बार ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था, जब दीपिका मक्खी बनी थीं. इस स्टोरीलाइन को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. क्या बोलीं जयति भाटिया? अब ETimes TV से बातचीत में जयति भाटिया ने इस पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा- 'दीपिका कक्कड़ और मुझे स्क्रीनप्ले को पहले से पढ़ने की आदत है. हम दोनों हमेशा पहले से स्क्रीनप्ले पढ़ने के लिए एक्साइटेड रहते हैं. जब शुरू में हमेने नागिन, डायन की स्क्रिप्ट मिलने लगीं तो हम हैरान थे और सोच रहे थे कि ये क्या हो रहा है? ये नागिन ट्रैक से शुरू हुआ था, फिर डायन, फिर Patali Devi और फिर सिमर मक्खी में बदल गई. इसलिए जब तक मक्की ट्रैक आया तब तक हम सभी कन्विंस्ड हो गए थे.'
राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











