
सलमान-प्रियंका के मेकअप आर्टिस्ट सुभाष सिंह पर हुआ जानलेवा हमला, बताई आपबीती
AajTak
मेकअप आर्टिस्ट ने कहा कि सोसाइटी की मामुली कहासुनी में उन्हें निशाना बनाया गया और खुन्नस निकाली गई. मेकअप आर्टिस्ट ने बताया कि उनका हाथ तोड़ दिया गया और बहुत मारा गया. उन्होंने कहा कि जिस हाथ से वे अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं उसे तोड़ दिया गया.
सलमान खान, कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा समेत बॉलीवुड के दर्जनों बड़े सितारों के मेकअप आर्टिस्ट रहे सुभाष सिंह अचानक ही मुसीबत में फंस गए. उनपर जानलेवा हमला किया गया. सुभाष ने आजतक से बातचीत में अपनी आपबीती के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि सोसाइटी की मामुली कहासुनी में उन्हें निशाना बनाया गया और खुन्नस निकाली गई. मेकअप आर्टिस्ट ने बताया कि उनका हाथ तोड़ दिया गया और उन्हें बहुत मारा गया. उन्होंने कहा कि जिस हाथ से वे अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं उसे तोड़ दिया गया है. मामले के बारे में विस्तार से बात करते हुए बॉलीवुड के मशहूर मेकअप आर्टिस्ट सुभाष सिंह ने बताया कि- मेरी सोसाइटी में अपने घर की मरम्मत को लेकर छोटी-सी कहा सुनी हुई. लेकिन जब हमने सोसाइटी के एक मेंबर से अपने घर पर टूटी पड़ी खिड़की की मरम्मत करने की परमिशन मांगनी चाही तो मुझे अकेला समझ कर जानलेवा हमला कर दिया गया.More Related News

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












