
सलमान ने करवाया राखी सावंत की मां का ऑपरेशन, एक्ट्रेस बोलीं- मेरे पास तो पैसे भी नहीं थे
AajTak
एक बार फिर से सलमान खान ने अपनी दरियादिली दिखाई है और उन्होंने राखी सावंत की मां के इलाज में अपना योगदान दिया है. राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी मां सलमान का शुक्रियाअदा करती नजर आ रही हैं.
टीवी की दुनिया में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. जब देशभर के लोग मुश्किल भरे दौर से गुजर रहे हैं ऐसे में राखी सावंत के लिए ये वक्त और भी बुरा हो चला है. उनकी मां का कैंसर का ऑपरेशन हो रहा है. काफी समय से वे बीमार हैं और अपना इलाज करा रही हैं. ऐसे में एक बार फिर से सलमान खान ने अपनी दरियादिली दिखाई है और उन्होंने राखी सावंत की मां के इलाज में अपना योगदान दिया है. राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी मां सलमान का शुक्रियाअदा करती नजर आ रही हैं. राखी कई दफा इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि उन्हें पैसों की किल्लत है और मां के इलाज के लिए उनके पास ज्यादा रुपए नहीं हैं. ऐसे में सलमान खान ने राखी की मां के इलाज का बंदोबस्त किया है. राखी द्वारा जारी किए गए वीडियो में उनकी मां कह रही हैं कि- मैं सलमान जी को नमस्कार करती हूं. भगवान को हम प्रे करते थे कि मेरे पास पैसा नहीं है मैं तो ऐसे ही मर जाऊंगी. मगर भगवान ने सलमान खान के रूप में फरिश्ते को भेजा जो मेरा इलाज करा रहे हैं. वे मेरे साथ खड़े हैं. उनका पूरा परिवार इस दुख की घड़ी में मेरे साथ है. मैं परमेश्वर को धन्यवाद करती हूं. आपको धन्यवाद करती हूं. आपकी फैमिली सही सलामत रहे. सारी मुसीबतों से आप और आपका परिवार सेफ रहेगा.More Related News

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












