
सलमान नहीं तो ईद पर सूने रहेंगे थिएटर्स? अक्षय-अजय की फिल्मों का ठंडा है माहौल, रिलीज से 3 दिन पहले बदल रहे प्लान
AajTak
अक्षय की टाइगर श्रॉफ के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय की 'मैदान' 10 अप्रैल, बुधवार के लिए शिड्यूल थीं. मगर अब दोनों ही फिल्मों को लेकर जो खबरें आ रही हैं, उससे जनता शायद ही तय कर पाएगी कि इनमें से किस फिल्म को लेकर एक्साइटेड होना है. असल में दोनों फिल्मों को लेकर काफी कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है.
सुपरस्टार सलमान खान का नाम बॉलीवुड में ईद का पर्यायवाची बन चुका है. बहुत सारे फैन्स के लिए तो तबतक ईद होती ही नहीं, जबतक सलमान की फिल्म थिएटर्स में न लगी हो. मगर सलमान की गैरमौजूदगी में बॉलीवुड से दो बड़े हीरोज ईद पर जनता को एंटरटेनमेंट देने के लिए तैयार बैठे थे. मगर इन दोनों की फिल्मों को लेकर जो माहौल है, उसमें बड़ा कन्फ्यूजन नजर आ रहा है.
यहां बात हो रही है अक्षय कुमार और अजय देवगन की. अक्षय की टाइगर श्रॉफ के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय की 'मैदान' 10 अप्रैल, बुधवार के लिए शिड्यूल थीं. मगर अब दोनों ही फिल्मों को लेकर जो खबरें आ रही हैं, उससे जनता शायद ही तय कर पाएगी कि इनमें से किस फिल्म को लेकर एक्साइटेड होना है. असल में दोनों फिल्मों को लेकर काफी कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है. आइए बताते हैं कैसे...
टल गईं दोनों फिल्में 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' दोनों फिल्मों के टलने की अनाउंसमेंट सामने आई है. जैसा कि सब जानते हैं, ईद कब मनाई जाएगी ये चांद की पोजीशन पर डिपेंड करता है. तो इधर चांद का हिसाब बुधवार की बजाय गुरुवार को सही बैठने की बात सामने आई और उधर दोनों फिल्मों के मेकर्स ने अपनी ऑफिशियल रिलीज डेट 10 अप्रैल से बदलकर 11 अप्रैल कर दी है. हालांकि, फिर भी 10 अप्रैल को जनता कुछ लिमिटेड शोज में दोनों फिल्में देख सकेगी क्योंकि दोनों के पेड प्रीव्यू बुधवार शाम से होने लगेंगे.
यानी फर्क बस इतना है कि पहले जहां बुधवार को जनता, सुबह से हर जगह दोनों फिल्में देख सकती थी. वहीं अब बुधवार शाम से लिमिटेड जगह फिल्म देख पाएगी. ये मामला किसी भी तरह से फिल्मों को लेकर कॉन्फिडेंस दिखाने वाला नहीं लगता. ऐसा लगता है कि दोनों फिल्मों के मेकर्स बस शुरुआत में अच्छा क्राउड मिलने पर फोकस कर रहे हैं.
छोटी हुई फिल्मों की लंबाई 'बड़े मियां छोटे मियां' को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने की खबर पिछले बुधवार आ गई थी. फिल्म को 2 घंटे 43 मिनट के रनटाइम के साथ सर्टिफाई किया गया था. मगर अब बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट बताती है कि फिल्म का रनटाइम थोड़ा और छोटा करके 2 घंटे 35 मिनट किया गया है.
जब सेंसर से फिल्म लंबे रनटाइम के साथ पास हो गई तो बाद में लंबाई काटने की वजह से ये माना जा रहा है कि मेकर्स ठंडी एडवांस बुकिंग के चलते ऐसा कर रहे हैं. रिपोर्ट्स ये भी कहते हैं कि 3 घंटे 1 मिनट लम्बी 'मैदान' के मेकर्स भी फिल्म का रनटाइम छोटा कर सकते हैं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









