
सलमान खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार, खुद को बता रहा था लॉरेंस बिश्नोई का भाई, मुंबई पुलिस करेगी पूछताछ
AajTak
सलमान खान के नाम पर ट्रैफिक पुलिस को धमकी भेजने वाले का सुराग लग गया है. मुबंई पुलिस ने कर्नाटक से 35 साल के शख्स को गिरफ्तार किया है. बदमाश को मुंबई लाकर आगे की पूछताछ की जाएगी.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का नाम लगातार धमकियां मिल रही हैं. एक बार फिर सलमान के नाम पर ट्रैफिक पुलिस को धमकी मिली थी. इस खबर ने सनसनी मचा दी थी. हालांकि तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने ऐसा करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है.
खबर है कि सलमान खान के नाम पर ट्रैफिक पुलिस को धमकी भेजने वाला व्यक्ति का पता चल गया है, वो कर्नाटक का है. उस व्यक्ति का नाम विक्रम है और वो तकरीबन 35 साल का है. मुंबई पुलिस के निशानदेही पर कर्नाटक पुलिस ने विक्रम को हिरासत में लिया. मुंबई पुलिस की टीम कर्नाटक से विक्रम को हिरासत में लेकर कल मुंबई पहुंचेगी. विक्रम ने धमकी क्यों दी और क्या उसका संबंध किसी गैंग से है, इसकी जांच मुंबई पुलिस करेगी.
सलमान को मिली नई धमकी
सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी गई थी, इसमें धमकी के साथ 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है. धमकी देने वाले ने दावा किया है कि वो लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. पुलिस ने बताया कि मुंबई पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज मिला है. पुलिस ने आगे बताया, ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए मैसेज में दावा किया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा है. धमकी में कहा गया कि 'अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए. ऐसा न करने पर उन्हें जान से मार देंगे, हमारी गैंग आज भी सक्रिय है.'
अक्टूबर में भी सलमान को इसी तरह की एक धमकी मिली थी, जिसकी जांच के बाद पुलिस ने जमशेदपुर से 24 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने जानकारी में बताया था कि धमकी देने वाला शख्स सब्जी बेचने का काम करता है.
हैदराबाद में सलमान की शूटिंग

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












