
सलमान खान की 'मुन्नी' हुई ऑफिशियली टीएनजर, धूमधाम से मनाया 13वां जन्मदिन
AajTak
हर्षाली इन बीते सालों में काफी बदल गई हैं. बचपन में क्यूट और मासूमियत से भरी हर्षाली अब बड़ी हो गई हैं. उनके फीचर्स शार्प हो गए हैं. लेकिन अभी भी उनकी क्यूटनेस बरकारार है.
2015 में सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान से बॉलीवुड डेब्यू कर सभी का दिल जीतने वाली मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा अब बड़ी हो गई हैं. 3 जून को उनका बर्थडे था. अब हर्षाली ऑफिशियली टीनएजर हो गई हैं. इंस्टा पर हर्षाली ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं. हर्षाली ने केक काटते हुए वीडियो शेयर किया है. क्योंकि हर्षाली ने 13 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर हर्षाली के लिए खास केक ऑर्डर किया गया. केक काफी खूबसूरत दिखा रहा है. केक पर ऑफिशियल टीनएजर लिखा हुआ है.More Related News













