सलमान की हिरोइन दिशा की डांस टीचर रह चुकी हैं नोरा फतेही, तस्वीर है सबूत
AajTak
नोरा फतेही और दिशा पाटनी ने अपने-अपने करियर में काफी सफलता प्राप्त की है, हालांकि दोनों ने अपने डांस से सभी का दिल जीता है. क्या आपको पता है कि एक समय में दिशा पाटनी, नोरा फतेही की स्टूडेंट थीं. थ्रोबैक फोटो है इस बात का सबूत.
नोरा फतेही और दिशा पाटनी ने अपने-अपने करियर में काफी सफलता प्राप्त की है, हालांकि दोनों ने अपने डांस से सभी का दिल जीता है. क्या आपको पता है कि एक समय में दिशा पाटनी, नोरा फतेही की स्टूडेंट थीं. आपको बता दें साल 2015 से पहले नोरा, दिशा को डांस की क्लास दिया करती थीं और एक अच्छे स्टूडेंट के रूप में दिशा ने अपनी टीचर नोरा को एक तोहफा भी दिया था. इसके बाद नोरा ने दिशा के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने दिशा का धन्यवाद किया. उनकी ये थ्रोबैक पिक्चर काफी क्यूट है. दिशा की टीचर रहीं नोरा फतेही पिक्चर में देखा सकता है नोरा के हाथ में काफी सारे तोहफे दिख रहे हैं, जैसे एक टेडी, बेस्ट टीचर का मग और हैंडमेड कार्ड. दोनों कैमरे की ओर पोज देते नजर आ रहे हैं. जहां दिशा के फेस पर काफी प्यारी स्माइल है वहीं नोरा भी गिफ्ट्स को लेकर काफी खुश दिख रही हैं. पिक्चर को शेयर करते हुए नोरा ने कैप्शन में लिखा, "थैंक यू बेबी इतने प्यारे बेस्ट टीचर के गिफ्ट के लिए, मैं तुम्हारी डांस टीचर होने पर काफी गर्व महसूस करती हूं" वहीं नोरा ने कैप्शन के साथ दिशा को टैग भी किया.”More Related News

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












