
सर्जरी में नकुल मेहता ने ऐसे दिया पत्नी का साथ, जानकी ने साझा किया बेटे के जन्म का अनुभव
AajTak
इश्कबाज फेम टीवी नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी पारेख ने 3 फरवरी 2021 को बेटे सूफी का स्वागत किया था. अब जानकी पारेख ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया है कि बेटे को जन्म देना उनके लिए कितना खूबसूरत और खुशी भरा था. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह और नकुल इस बारे में अपने माता-पिता को बताना भूल गए थे.
इश्कबाज फेम टीवी नकुल मेहता और उनकी पत्नी जानकी पारेख ने 3 फरवरी 2021 को बेटे सूफी का स्वागत किया था. अब जानकी पारेख ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया है कि बेटे को जन्म देना उनके लिए कितना खूबसूरत और खुशी भरा था. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह और नकुल इस बारे में अपने माता-पिता को बताना भूल गए थे. जानकी पारेख ने अपने इंस्टाग्राम पर ऑपरेशन रूम से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में जानकी अपने पति नकुल और न्यू बॉर्न बेबी सूफी के साथ नजर आ रही हैं. इस दौरान जानकी अपने बेबी को देख रही हैं और नकुल कैमरे की ओर देखकर स्माइल कर रहे हैं. दूसरी फोटो एक वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट है, जिसमें कपल के पेरेंट्स नजर आ रहे हैं. वहीं, तीसरी फोटो जानकी के सिजेरियन डिलीवरी के समय की है. इस दौरान एक्टर अपनी वाइफ का हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए जानकी ने अपनी डिलीवरी के दौरान का अनुभव शेयर किया है.More Related News













