
सबकी बारातें आई... पार्थ-जारा यास्मीन की जोड़ी के साथ नया ट्रैक हुआ रिलीज
AajTak
वेडिंग सॉन्ग 'सबकी बारातें आई...' टीवी के हैंडसम हंक पार्थ समथान और जारा यास्मीन पर फिल्माया गया है. प्यार और शादी को सेलिब्रेट करता ये गाना फैंस के बीच वायरल हो चुका है. गॉर्जियस जारा के वेडिंग लुक से आपकी नजरें नहीं हटेंगी. वो परफेक्ट ब्राइड लगीं. वीडियो में जारा और पार्थ एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट कर रहे हैं.
शादियों का सीजन ऑन है. आने वाले दिनों में कई सेलेब्रिटी मैरिड क्लब में शामिल होने वाले हैं. ऐसे में मेकर्स भी कहां पीछे रहने वाले थे, शादियों के सीजन में चार चांद लगाने के लिए एक धमाकेदार वेडिंग सॉन्ग रिलीज हुआ है. गाने का नाम है सबकी बारातें आई 2.
दूल्हा बने पार्थ समथान, कौन है दुल्हन?
वेडिंग सॉन्ग टीवी के हैंडसम हंक पार्थ समथान और जारा यास्मीन पर फिल्माया गया है. प्यार और शादी को सेलिब्रेट करता ये गाना फैंस के बीच वायरल हो चुका है. गाने को गाया है देव नेगी और सिपी झा ने. म्यूजिक कंपोजर हैं राज आशू. लिरिक्स हैं सिपी झा के. दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में पार्थ और जारा छा गए हैं. गॉर्जियस जारा के वेडिंग लुक से आपकी नजरें नहीं हटेंगी. वो परफेक्ट ब्राइड लगीं. म्यूजिक वीडियो में जारा और पार्थ एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट कर रहे हैं. उनकी केमिस्ट्री धमाकेदार लगी है.
देखें गाना...
फैंस को पसंद आया नया वेडिंग सॉन्ग

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












